पटना:लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. विधानमंडल के मॉनसून सत्र में तेज प्रताप यादव कई दिन विधानसभा में दिखाई पड़े हैं. इस बीच उन्होंने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें वे जिम में कसरत करते दिखाई दे रहे हैं.
तेज प्रताप यादव के इस नए वीडियो में नया लुक सामने आया है. उन्होंने अपना हेअर स्टाइल बदल डाला है. पहले वह भक्ति भाव के रूप में नजर आते थे. अब उनका अलग स्वैग देखने को मिल रहा है.तेज प्रताप यादव काफी समय से पारिवारिक वजहों से तनाव में चल रहे थे. सूत्रों के मुताबिक हाल के दिनों में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से उनके रिश्ते बेहतर हुए हैं. इसी को लेकर तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने पुराने रंग में लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि तेज प्रताप यादव ने अब अपनी बॉडी पर ध्यान देना शुरू किया है.