पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का आज जन्मदिन है. वो 32 साल के हो गए. हर साल अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाने वाले तेज प्रताप का सेलिब्रेशन कोरोना की वजह से फीका पड़ गया. तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने भाई के साथ अपनी तस्वीर ट्वटिर पर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
सादगी से मनाया जन्मदिन
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए और पिता के खराब स्वास्थ्य से परेशान तेज प्रताप ने इस मौके पर कोई पार्टी नहीं दी है.उन्होंने अपने कुछ खास दोस्तों के साथ केक काटते हुए बेहद सादगी से जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्हें बधाई देने वालों की होड़ लग गई.