बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर तेज प्रताप का नारा, 'दही चूड़ा खाएंगे-नीतीश को हरायेंगे'

भले ही राबड़ी आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर सन्नाटा पसरा रहा. लेकिन तेजप्रताप ने अपने सरकारी आवास पर पर्व मनाया और पतंगबाजी की. इस मौके पर दही-चूड़ा खाकर नीतीश कुमार को चुनाव में हराने का संकल्प लिया.

patna
तेज प्रताप

By

Published : Jan 15, 2020, 4:48 PM IST

पटनाःबिहार समेत देशभर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पर्व के मौके पर राजनेता पार्टी कार्यकर्ताओं संग दही-चूड़ा का लुत्फ उठा रहे हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ अपने सरकारी आवास पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया. वहीं, इस मौके पर तेजप्रताप ने बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को हराने का संकल्प भी लिया.

10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर इस बार भी मकर संक्रांति नहीं मनाई गई. ये लगातार तीसरा साल है जब मकर संक्रांति के मौके पर यहां किसी प्रकार का कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है. हालांकि तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर न सिर्फ मकर संक्रांति का पर्व मनाया बल्कि पतंगबाजी भी की. साथ ही लालू के बड़े बेटे ने ट्वीट कर नीतीश सरकार को हराने का संकल्प लिया.

सदाकत आश्रम में मौजूद महागठबंधन के नेता

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'राज्यभर में फैले राजद कार्यकर्ताओं के संग अपने आवास पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया एवं पतंगबाजी किया. दही चूड़ा खाएंगे-नीतीश को हराएंगे.'

सदाकत आश्रम में दही-चूड़ा भोज का आयोजन
वहीं, मकर संक्रांति के मौके पर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राजनीतिक भोज का आयोजन किया गया. कांग्रेस की तरफ से आयोजित भोज में महागठबंधन के तमाम घटक दलों के बड़े नेता मौजूद रहे. इस आयोजन में नेता प्रतिपक्ष आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भोज का आनंद लिया. इस दौरान मकर संक्रांति के भोज के बहाने महागठबंधन की एकता को दर्शाने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के भोज में दिखी महागठबंधन की एकता, नेता बोले- हम एकजुट, नीतीश का होगा बुरा हाल

वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर पहुंचे सीएम नीतीश
दूसरी तरफ जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर मकर संक्रांति के भोज में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. आम लोगों के साथ-साथ भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी ने दही-चूड़ा, सब्जी और तिलकुट का स्वाद चखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details