बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपने जन्मदिन पर बोले तेज प्रताप- लॉकडाउन में गरीबों को लालू रसोई के जरिए कराएंगे भोजन - लालू प्रसाद यादव

तेज प्रताप यादव ने सरकार पर भी तंज कसा और कहा कि लॉक डाउन के दौरान सरकार की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि सड़क पर रहने वाले और प्रतिदिन कमाने वाले गरीब लोगों का हाल खराब है.

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

By

Published : Apr 16, 2020, 8:49 PM IST

पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का आज जन्मदिन है. लॉकडाउन के कारण तेज प्रताप का जन्मदिन फीका पड़ गया. वो जन्मदिन की पार्टी अपने परिवार और साथियों के साथ नहीं मना पाए. जन्मदिन पर तेज प्रताप अपनी मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे. साथ ही उन्हें लालू यादव की कमी भी महसूस हो रही थी.

'गरीबों को देंगे भोजन'
तेज प्रताप ने कहा कि हमारे पिता लालू यादव भी हमारे साथ नहीं है. इसका भी दुख हमें है. उन्होंने कहा कि इस दौरान हमने संकल्प लिया है कि लॉकडाउन में जो भी गरीब लोग हैं. उनको हम लगातार लालू रसोई के माध्यम से भोजन करवाते रहेंगे.

देखें रिपोर्ट.

सरकार पर कसा तंज
तेज प्रताप यादव ने सरकार पर भी तंज कसा और कहा कि लॉक डाउन के दौरान सरकार की कोई व्यवस्था नहीं है. सड़क पर रहने वाले और प्रतिदिन कमाने वाले गरीब लोगों का हाल खराब है. उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से प्रयास करके जहां-तहां भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं और हम लगातार गरीबों का सेवा करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details