पटना:आम बजट 2022 (Union Budget 2022) को लेकर आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बजट को बेकार बताते हुए इसकी जमकर आलोचना की है. अपने ट्वीट में उन्होंने बेहद ही तल्ख लहजे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा है.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले जगदानंद सिंह- 'एक बार फिर झूठ का पुलिंदा साबित हुआ आम बजट, बिहार को कुछ भी नहीं मिला'
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आम बजट को बेकार बताया है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'बजट का तो रहने हीं दिजीए, ये आदमी “चाय” भी कतई घटिया बनाता होगा.. पक्का...'
उधर, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी बजट को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया और कहा कि बिहार के लिए ये बजट अत्यंत निराशाजनक है, क्योंकि बिहार को इससे कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जितनी बार भी नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट पेश किया है. यह हर बार झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है. विशेष राज्य के दर्जा को लेकर जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि आखिर वह किसके सामने रोना रो रहे हैं, उनकी पार्टी खुद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल है, तो इस बात का दिखावा क्यों कर रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला.
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. इस बार इलेक्ट्रोनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट मिली है. वहीं रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो की गई. वहीं, आम आदमी को इस बजट में इनकम टैक्स पर कोई राहत नहीं मिली. इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: आम बजट से JDU खुश नहीं, बोले उपेंद्र कुशवाहा- बिहार को निराशा हाथ लगी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP