बीजेपी पर भड़के तेज प्रताप यादव पटना: बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव आज दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी विपक्षी गठबंधन की एकता को देखकर डर गई है और इसलिए बिहार सरकार को लेकर तरह-तरह की बातें कर रही है.
पढ़ें- Bihar Politics: 'कभी भी गिर सकती है नीतीश सरकार..' विजय सिन्हा ने बताया इसका कारण
बीजेपी पर भड़के तेज प्रताप यादव:बिहार में महागठबंधन सरकार के अंदर सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है, इस सवाल का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. जब उनसे सवाल किया गया कि भाजपा के लोग तो कहते हैं कि अब बिहार में महागठबंधन की सरकार नहीं रहेगी, उन्होंने साफ-साफ कहा कि भाजपा के लोगों से पूछिए कि आम आदमी उनके बारे में क्या सोचता है?
"देश की जनता ने सोच लिया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को गद्दी से बाहर करना है. निश्चित तौर पर यही कारण है कि भाजपा के लोग बेचैन हैं और कहीं ना कहीं बिहार की सरकार को लेकर कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं जो कहीं से भी ठीक नहीं है."- तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार
नीतीश के पाला बदलने की चर्चाएं: दरअसल बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश एक बार फिर से पाला बदल सकते हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के ऑफर के बाद से चर्चाएं और तेज हो गई हैं. बता दें कि "पशुपति पारस ने कहा था कि व्यक्ति बलवान नहीं होता है समय बलवान होता है. समय का इंतजार कीजिए, जो होगा अच्छा होगा. नीतीश कुमार अगर एनडीए में आएंगे तो उनका स्वागत है."