पटनाःकोरोना वायरस के आतंक से पूरा विश्व डरा हुआ है. इंडिया में भी इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में यह संख्या सर्वाधिक केरल और हरियाणा में है. जहां, 14 मरीज पॉजिटीव पाये गए हैं. वहीं, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को निशाने पर लिया है.
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कोरोना के दशहत के बीच एमपी में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर तंज कसा है. ट्वीट कर तेज प्रताप ने एमपी में सरकार बनाने के लिए बीजेपी आलाकमान और नेताओं की टकटकी पर कटाक्ष किया है. आरजेडी नेता ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और भारत सरकार के नुमाइंदे कुर्सी की ओर टकटकी लगाए लोकतंत्र को छत-विक्षत कर रहे हैं. बाद में कहेंगे कि हमें पहले से सजग रहना चाहिए था. आगे तेज प्रताप ने लिखा, 'बिहार में भी जनादेश के लुटेरों ने अमंगल करके रखा है, कोई सार्थक कदम धरातल पर नहीं है.