बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में कोरोना की एंट्री और स्वास्थ्य मंत्री गायब! सब अमंगले-अमंगल है' - कोरोना वायरस

बिहार में कोरोना के संदिग्ध पाये गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. जिस पर तंज कसते हुए तेज प्रताप ने ट्वीट किया है.

patna
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

By

Published : Jan 29, 2020, 1:08 PM IST

पटनाःआरजेडी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार में अमंगल की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार 'कोरोना वायरस' ने इंट्री मार ली है, लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का कोई अता-पता नहीं है.

कारोना वायरस से पूरा विश्‍व सहमा हुआ है. वहीं, चीन से लौटी छपरा की एक लड़की को पीएमसीएच में सोमवार को भर्ती कराया गया. दूसरी तरफ कोरोना को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा, 'चीन से चलकर "कोरोना वायरस" बिहार पहुंच गया लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का कोई अता-पता नहीं, शायद पेट की मड़ोड़ से जुझ रहे हैं मंत्री जी. बिहार को भगवान ही बचाए. बाकी सब अमंगले-अमंगल है.'

कहां हैं मंगल पांडे
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने में व्यस्त हैं. बीजेपी नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का अपडेट लगातार सोशल साइट ट्विटर पर दे रहैं हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना में कौवों की मौत से लोगों में हड़कंप, कोरोना वायरस के मद्देनजर जांच में जुटे डॉक्टर

नेपाल बॉर्डर पर बरती जा रही सतर्कता
कोरोना वायरस को लेकर वाल्मीकिनगर स्थित इंडो-नेपाल सीमा पर काफी एहतियात बरती जा रहा है. मेडिकल टीम यहां कैम्प कर रही है. जबकि डीएमसीएच में 10 बेडों का एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. आवश्यक दवा और मास्क भी उपलब्ध कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details