पटनाःआरजेडी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार में अमंगल की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार 'कोरोना वायरस' ने इंट्री मार ली है, लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का कोई अता-पता नहीं है.
कारोना वायरस से पूरा विश्व सहमा हुआ है. वहीं, चीन से लौटी छपरा की एक लड़की को पीएमसीएच में सोमवार को भर्ती कराया गया. दूसरी तरफ कोरोना को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा, 'चीन से चलकर "कोरोना वायरस" बिहार पहुंच गया लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का कोई अता-पता नहीं, शायद पेट की मड़ोड़ से जुझ रहे हैं मंत्री जी. बिहार को भगवान ही बचाए. बाकी सब अमंगले-अमंगल है.'