पटनाः19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला पर सियासत तेज है. बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार पर हमलावर है. खासकर आरजेडी सरकार के इस फैसले का खुलकर विरोध कर रही है. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने न सिर्फ इस आयोजन का विरोध जताया है, बल्कि मानव श्रृंखला को नौटंकी बताते हुए इसमें भाग लेना पाप बताया है.
तेज प्रताप यादव अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया के जरिए विरोधियों पर निशाना साधने से नहीं चूकते. मानव श्रृंखला को लेकर तेज प्रताप ने कई सवाल खड़े किए हैं. तेज प्रताप ने सीएम नीतीश से अनुरोध किया है कि अगर हाथ जोड़ने से हरियाली आ जाएगी, तो बेरोजगारी पर भी मानव श्रृंखला बनाइए.
सीएम नीतीश से तेज प्रताप ने की अपील
तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार का गरीब, किसान, युवा लाचार है, बेरोजगार है, तब कैसी सुशासन की सरकार है. अगर हाथ जोड़ने से हरियाली आ जाएगी तो लगे हाथ बेरोजगारी पर मानव श्रृंखला भी बनवा ही दीजिए. पलटूआ बिहार के लिए अभिशाप है. सरकारी खर्चे से आयोजित मानव श्रृंखला की नौटंकी में भाग लेना पाप है.'