बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLC सौरभ पर भड़के तेजप्रताप, पोस्ट कर लिखा- 'जिसे हमने दूध पिलाने का काम किया, मुझे ही फन दिखा रहे हैं' - fake viral post of tej pratap yadav

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपनी पार्टी पर हमलावर हैं. उन्होंने हाल ही में राजद के टिकट पर एमएलसी बने सौरभ कुमार (RJD MLC saurabh kumar) पर संगीन आरोप लगाए हैं. तेज ने सौरभ के खिलाफ जांच की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

Tej Pratap Yadav Attacked RJD MLC
Tej Pratap Yadav Attacked RJD MLC

By

Published : Apr 13, 2022, 8:50 PM IST

पटना:राजद विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav Attacked RJD MLC) ने अपनी ही पार्टी के एमएलसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद सूबे में सियासी पारा ऊपर चढ़ गया है. तेज प्रताप ने यह आरोप अपने ही पार्टी से नव निर्वाचित एमएलसी सौरभ कुमार पर लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है. सौरभ हाल ही में संपन्न हुए एमएलसी चुनाव में पश्चिम चंपारण (बेतिया) से चुने गए हैं. एक पोस्ट के माध्यम से एमएलसी पर निशाना साधा गया है लेकिन जिस अकाउंट से फेसबुक पर पोस्ट हुआ है, वह तेज प्रताप का वेरिफाइड अकाउंट नहीं है.

पढ़ें- 'नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई, अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाइये'

वायरल पोस्ट से गहराया विवाद: सौरभ पर हमला करते हुए तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है. सेकेंड लालू तेज प्रताप यादव (Second Lalu Tej Pratap Yadav ) के अकाउंट से ये पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा है, जिसे हमने दूध पिलाने का काम किया, मुझे ही फन दिखा रहे हैं. हालांकि ये तेज प्रताप का वेरिफाइड अकाउंट (fake viral post of tej pratap yadav) नहीं है. ईटीवी भारत (ETV Bharat ) भी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

वायरल हो रहा ये पोस्ट

चलाते हैं बीयर बार: तेजप्रताप ने एक मीडिया संस्थान से रूबरू होते हुए कहा कि सौरभ कुमार ने पैसे के दम पर यह जीत हासिल की है. वो मुंबई में बीयर बार चलाते हैं. एमएलसी चुनाव के लिए उन्होंने काफी पैसे खर्च किए हैं. तेजप्रताप इतने पर ही नहीं रूके बल्कि उन्होंने यहां तक मांग कर दी कि केंद्र और राज्य सरकार उनके खिलाफ जांच करें. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सौरभ कई गलत धंधों में शामिल रहे हैं. सौरभ को अय्याश बताते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने 50 लाख में केवल अपना बाथरूम बना रखा है. उनकी जांच होनी चाहिए.

'हमने आगे बढ़ाया... अब हमारा ही फोन नहीं उठाते': तेज प्रताप ने कहा कि सौरभ आशा फर्नीचर के मालिक हैं. उनका मुंबई में बीयर बार है. झारखंड और गया में भी संपत्ति है. आरोप लगाया कि उन्होंने यह सारी संपत्ति गरीबों से हड़पी है. तेज प्रताप ने कहा कि सौरभ को हम लोगों ने ही आगे बढ़ाया है. वह सबसे पहले मेरे पास ही आए थे. हम लोगों ने सोचा कि नवयुवक है, आगे बढ़े. हमने उन्हें हर तरह से सपोर्ट किया. अब मेरा ही फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं.

सीबीआई जांच की मांग: तेज प्रताप ने कहा कि लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं और वह 50 लाख का बाथरूम बनवा रहे हैं. गरीब आदमी गरीब होता जा रहा है और अमीर आदमी अमीर हो रहा है. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि सौरभ एक नंबर के अय्याश हैं. उनकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. वह किस तरह से एमएलसी बने, इसकी जांच होनी चाहिए. तेज ने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार से मांग करना चाहते हैं कि उसकी सीबीआई जांच हो. अगर उसे बनवाना ही था तो 50 लाख का अस्पताल बनाता, 50 लाख का बाथरूम बनाने का क्या काम है.

बोले तेज प्रताप- 'आरएसएस समर्थक हैं सौरभ':जब तेज प्रताप से पूछा गया कि सौरभ आरजेडी के ही एमएलसी हैं तो कहा कि अगर कोई गलत काम कर रहा है तो किसी भी पार्टी का हो हमारी ड्यूटी है कि उसके बारे में लोगों को बताया जाए. यह भी कहा कि वह आरएसएस के समर्थक हैं. पूरी दुनिया जानती है कि उनके पास पैसे कहां से आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं.

कौन हैं सौरभ कुमार: विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में पश्चिम चंपारण से राजद के सौरभ कुमार हाल ही में जीते हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वदी कांग्रेस के अफाक अहमद को 763 मतों से पराजित किया था. तीन बार विधान पार्षद रहे जदयू के राजेश राम यहां पर तीसरे स्थान पर रहे. कुल 4862 मतदाताओं में 4809 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. प्रथम वरीयता में सौरभ को 2132 मत, अफाक अहमद को 1621 मत मिले थे. राजेश राम को 632 मत प्राप्त हुए थे. द्वितीय वरीयता की गिनती के बाद 2278 मत प्राप्त हुए और सौरभ को विजयी घोषित किया गया.

पढ़ें: सीएम नीतीश को तेजप्रताप का चैलेंज: 'चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई.. अब जरा ये भी बंद करके दिखाएं'


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details