पटना:राजद विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav Attacked RJD MLC) ने अपनी ही पार्टी के एमएलसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद सूबे में सियासी पारा ऊपर चढ़ गया है. तेज प्रताप ने यह आरोप अपने ही पार्टी से नव निर्वाचित एमएलसी सौरभ कुमार पर लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है. सौरभ हाल ही में संपन्न हुए एमएलसी चुनाव में पश्चिम चंपारण (बेतिया) से चुने गए हैं. एक पोस्ट के माध्यम से एमएलसी पर निशाना साधा गया है लेकिन जिस अकाउंट से फेसबुक पर पोस्ट हुआ है, वह तेज प्रताप का वेरिफाइड अकाउंट नहीं है.
पढ़ें- 'नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई, अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाइये'
वायरल पोस्ट से गहराया विवाद: सौरभ पर हमला करते हुए तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है. सेकेंड लालू तेज प्रताप यादव (Second Lalu Tej Pratap Yadav ) के अकाउंट से ये पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा है, जिसे हमने दूध पिलाने का काम किया, मुझे ही फन दिखा रहे हैं. हालांकि ये तेज प्रताप का वेरिफाइड अकाउंट (fake viral post of tej pratap yadav) नहीं है. ईटीवी भारत (ETV Bharat ) भी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
चलाते हैं बीयर बार: तेजप्रताप ने एक मीडिया संस्थान से रूबरू होते हुए कहा कि सौरभ कुमार ने पैसे के दम पर यह जीत हासिल की है. वो मुंबई में बीयर बार चलाते हैं. एमएलसी चुनाव के लिए उन्होंने काफी पैसे खर्च किए हैं. तेजप्रताप इतने पर ही नहीं रूके बल्कि उन्होंने यहां तक मांग कर दी कि केंद्र और राज्य सरकार उनके खिलाफ जांच करें. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सौरभ कई गलत धंधों में शामिल रहे हैं. सौरभ को अय्याश बताते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने 50 लाख में केवल अपना बाथरूम बना रखा है. उनकी जांच होनी चाहिए.
'हमने आगे बढ़ाया... अब हमारा ही फोन नहीं उठाते': तेज प्रताप ने कहा कि सौरभ आशा फर्नीचर के मालिक हैं. उनका मुंबई में बीयर बार है. झारखंड और गया में भी संपत्ति है. आरोप लगाया कि उन्होंने यह सारी संपत्ति गरीबों से हड़पी है. तेज प्रताप ने कहा कि सौरभ को हम लोगों ने ही आगे बढ़ाया है. वह सबसे पहले मेरे पास ही आए थे. हम लोगों ने सोचा कि नवयुवक है, आगे बढ़े. हमने उन्हें हर तरह से सपोर्ट किया. अब मेरा ही फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं.