बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव के धरने पर पहुंचे तेज प्रताप, बोले- आ गया है कृष्ण का अर्जुन - milk market encroachment

राजधानी स्थित दूध मंडी पर चले प्रशासनिक बुलडोजर के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरने पर बैठे हुए. वहीं, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और उनके बड़े भाई तेज प्रताप भी दूध मंडी पहुंच तेजस्वी का साथ दे रहे हैं.

tej pratap yadav and tejaswi yadav protest for doodh mandi in patna

By

Published : Aug 21, 2019, 11:24 PM IST

पटना: राजधानी स्थित दूध मंडी पर चले प्रशासनिक बुलडोजर के खिलाफ देर रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़क पर बैठे तेजस्वी के समर्थन में उनके बड़े भाई तेज प्रताप भी पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब सारे विरोधी हो जाएं होशियार क्योंकि महाभारत-2020 के लिए अब आ गया है कृष्ण का अर्जुन.

तेज बारिश के बीच तेजस्वी यादव सड़क पर बैठकर दूध व्यवसायियों के लिए धरना दे रहे हैं. वहीं, तेज प्रताप यादव भी अपने भाई के धरने में पहुंच गए हैं. पटना जंक्शन स्थित गोलंबर पर तेज-तेजस्वी धरना दे रहे हैं.

तेज प्रताप यादव

सीएम नीतीश को तेज की चुनौती
मौके पर पहुंचे तेज प्रताप ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूं कि अगर उनके शरीर में जरा सी ताकत है, तो वो मौके पर आएं. उन्होंने सीएम नीतीश को डरपोक कहकर संबोधित किया. तेज प्रताप ने कहा कि हम गरीबों की आवाज को आगे लेकर जाएंगे. तेजस्वी धरने पर बैठें हैं, मेरा अर्जुन आ गया है. वो ऐसा बाण छोड़ेगा कि विरोधियों की हालत खराब हो जाएगी.'

बचाव करने पहुंचे हैं तेजस्वी
जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के विरोध में कार्रवाई करते हुए पटना जंक्शन स्थित वर्षों पुरानी दूध मंडी को ध्वस्त कर दिया है. इसे लेकर यहां वर्षों से व्यवसाय करने वाले दूध व्यवसायियों ने हंगामा किया. उनका बचाव करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे. लेकिन प्रशासन की कार्रवाई जारी रही. इसके बाद तेजस्वी यादव धरने पर बैठ गए.

क्या बोले तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा कि जब मजिस्ट्रेट से उन्होंने इस जगह को तोड़ने के आदेश की प्रति मांगी, तो मजिस्ट्रेट आनाकानी करने लगे. उनके पास इस कार्रवाई के आदेश की कोई प्रति नहीं थी. बिना आदेश के ही इस वर्षों पुरानी जगह को तोड़ा जा रहा है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि लालू यादव ने दूध व्यवसाय के लिए यहां पर जगह दी थी. लेकिन प्रशासन की मनमानी हो रही है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके लिए जो भी करना पड़े वह करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details