बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Happy Birthday Lalu: तेजप्रताप ने पिता को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- मेरी उम्र भी लग जाए - Lalu Yadav Birthday

लालू यादव के 74वें जन्मदिन पर उनके बड़े तेजप्रताप यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने पिता की लंबी उम्र की कामना की है. इस मौके पर तेज प्रताप यादव राजद कार्यालय में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Jun 11, 2021, 9:53 AM IST

पटनाःराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) आज 74 साल के हो गए. लालू प्रसाद के 74वें जन्मदिन ( Happy Birthday Lalu ) पर हर तरफ से बधाइयां आ रही हैं. तेजप्रताप यादव( Tej Pratap Yadav ) ने भी अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी है. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए अपने पिता को जन्मदिन को बधाई दी. ट्विटर पर उन्होने लिखा"हैप्पी बर्थडे पापा. आपको मेरी उम्र भी लग जाए. लव यू पापा..."

राजद कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित
लालू यादव के 74वें जन्मदिन पर पटना आरजेडी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन तेज प्रताप यादव करेंगे. राजद दफ्तर ( Patna RJD Office ) के बाहर राजद सुप्रीमो को बधाई वाला पोस्टर भी लगाया गया है.

लालू यादव ने दिल्ली में काटा केक
बता दें कि लालू प्रसाद यादव अभी दिल्ली स्थित अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं. वहीं उन्होंने पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा देवी की मौजूदगी में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

लालू प्रसाद के जन्मदिन पर बेटियों ने भी अपने पिता को बधाई दी, और भावुक कर देने वाले पोस्ट लिखे. बेटी मीसा भारती ने ट्वीट कर लिखा "पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं, वहीं जहां है! हैप्पी बर्थडे पापा जी !...

वहीं बेटी रोहिणी आचार्य ने मीसा भारती के ट्वीट को शेयर करते हुए अपने पिता को बधाई दी है. उन्होंने लिखा "ईश्वर का वो रूप है.. मां-बाप से बढ़कर.. जग में कोई ना दूजा पूजनीय है. सामाजिक न्याय के महानायक लालू जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं !"

इसे भी पढ़ेंः 74 के हुए लालू: तीन साल बाद राबड़ी आवास में जश्न, समर्थकों में उत्साह

इसे भी पढ़ेंः Happy Birthday Lalu: राबड़ी ने लालू को खिलाया केक, बेटियों ने लिखा भावुक कर देने वाला संदेश

इसे भी पढ़ेंः लालू यादव ने दिल्ली में काटा केक, बेटी मीसा बोलीं- 'पापा जहां हैं वहीं जहां है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details