बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिता लालू से मुलाकात करने रांची पहुंचे तेजप्रताप, कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा - political news

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स में इलाजरत हैं. जेल मैनुअल के हिसाब से शनिवार को तीन लोगों को लालू यादव से मुलाकात करने की अनुमति दी जाती है.

तेजप्रताप यादव

By

Published : Jun 22, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 1:33 PM IST

पटना/रांची: चुनावी शोर खत्म होने के बाद आज तेज प्रताप यादव रिम्स में अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करेंगे. वो शुक्रवार को ही रांची पहुंच चुके हैं. शनिवार को अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करेंगे और उनके स्वास्थ्य का हाल जानेंगे. इस मुलाकात में होने वाली बातों को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आज तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करेंगे और उनके स्वास्थ्य का हाल जानेंगे. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार, परिवार में चल रहे खटपट और छोटे भाई तेजस्वी यादव से उनके अनबन के बीच इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि तेज प्रताप इन सबके बारे में विस्तार से अपने पिता से बात करेंगे और उन्हें सारी चीजों की पूरी जानकारी देंगे.

तेजप्रताप यादव

एकांतवास में हैं तेजस्वी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली शर्मनाक हार के बाद से तेजस्वी यादव भी कहीं एकांतवास में हैं. उनके बारे में किसी को भी सही जानकारी नहीं है. इस चुनाव में आरजेडी को एक भी सीट नहीं हासिल नहीं हुई. इस चुनाव में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के बीच कलह भी सामने आया था. पार्टी के कुछ उम्मीदवारों को लेकर तेज प्रताप यादव ने नाराजगी भी जतायी थी. माना जा रहा है कि वो अपनी सारी बातों को पिता लालू यादव के सामने रखेंगे.

लालू यादव से मिलने रांची पहुंचे तेजप्रताप यादव

शनिवार को तीन लोगों को मुलाकात करने की अनुमति
बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स में इलाजरत हैं. जेल मैनुअल के हिसाब से शनिवार को तीन लोगों को लालू यादव से मुलाकात करने की अनुमति दी जाती है. मुलाकात करने वालों की सूची में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, बिस्कोमान के अधिकारी सुनील कुमार सिंह और लालू यादव के जीवन पर किताब लिखने वाले दिल्ली से आ रहे धनंजय कुमार हैं. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी भी लालू यादव से मुलाकात कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 22, 2019, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details