पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आज वैसे ही कुछ लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव भी अनोखे अंदाज में दिखे. आज मकर संक्रांति का दिन जहां राबड़ी आवास पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ था. वहींं, तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर गरीबों को चूड़ा दही खिलाया और उसके बाद आवास में ही पालतू जानवरों को खाना खिलाया और जमकर घुड़सवारी भी की.
मकर संक्रांति के दिन अलग अंदाज में दिखे तेज प्रताप - Tej Pratap Yadav's unique style
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव मकर सक्रांति के दिन अलग अंदाज में दिखे. पिता लालू यादव की ही तरह अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाने वाले तेज प्रताप घुड़सवारी करते दिखे. इससे पहले उन्होंने अपने आवास पर गरीबों को दही चूड़ा का भोज कराया.
तेज प्रताप ने की घुड़सवारी
तेज प्रताप यादव ने समर्थकों के साथ अपने आवास में बनाये गए जानवरों के तबेले में पहुंचकर घंटों घुड़सवारी की. इस दौरान वो सरकार पर भी लालू यादव के अंदाज में तंज कसते नजर आए और कहा कि राजा महाराजा ही घोड़े पर सवारी करते हैं. साथ ही ये भी कहा कि घोड़े पर सवारी कर ही मैदान में जीत हासिल करना है. कहीं ना कहीं आज तेजप्रताप अपने अलग मूड में नजर आए. उनके आवास पर आज सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी कई जिलों से पहुंचे थे.
अनोखे अंदाज में दिखे तेज प्रताप
भले ही राजद के कोई बड़े नेता उनके आवास पर मौजूद नहीं थे, इसके बावजूद भी तेजप्रताप अपने समर्थकों के साथ मकर संक्रांति के पर्व को अलग अंदाज में मनाते नजर आए और घुड़सवारी कर उन्होंने अपने निराले अंदाज का परिचय दिया जो किसी राजनेता में नहीं दिखता है.