बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज प्रताप के साथ इवांका की Memes, यूजर्स ने कहा- भाई मोह माया से दूर है

इवांका ट्रंप के भारत दौरे के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. वहीं इन दिनों तेज प्रताप की इवांका ट्रंप के साथ फोटो खुब वायरल हो रही है.

Tej Pratap viral photo with Ivanka Trump
इवांका ट्रंप के साथ वायरल हुई तेज प्रताप यादव की तस्वीर

By

Published : Mar 3, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:54 PM IST

पटना:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ दिनों पहले दो दिवसीय भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप भी साथ आईं थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने इवांका ट्रंप के साथ अपनी फोटो शेयर की. वहीं अब इसमें लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का नाम भी जुड़ गया है. इन दिनों तेज प्रताप की इवांका ट्रंप के साथ फोटो खूब वायरल हो रही है.

कमेंट कर रहे यूजर्स
तेज प्रताप की इस वायरल फोटो को यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही तस्वीर पर लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने उनकी फोटो पर कमेंट किया है कि 'भाई मोह माया से दूर हैं'

सौजन्य: तेज प्रताप सोशल मीडिया

कई लोगों ने शेयर की फोटो
इस फोटो में तेज प्रताप और इवांका ट्रंप ताज महल के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं. बता दें इससे पहले कई और लोगों ने भी उनके साथ फोटो शेयर की थी. उसमें पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी शामिल हैं. इतना ही नहीं कई मीम्स में इवांका साईकिल पर भी बैठी नजर आईं थी. वहीं इन सभी मीम्स पर इवांका ने खुशी जाहिर की.

बनाए कई नए दोस्त
इन सभी फोटो को इवांका ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने तस्वीर शेयर कर लिखा है कि मैं भारतीय लोगों से मिले प्यार की सराहना करती हूं. मैंने कई नए दोस्त बनाए. वहीं उन्होंने दिलजीत दोसांझ के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे शानदार ताजमहल दिखाने के लिए धन्यवाद. यह एक ऐसा अनुभव था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी.

ये भी पढ़ें:बजट सत्र का सातवां दिन, कृषि विभाग के बजट पर होगी चर्चा

'पीछे ही पड़ गईं थी इवांका'
बता दें दिलजीत दोसांझ ने इवांका के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि इवांका पीछे ही पड़ गईं थी कि ताज महल देखने जाना है. फिर में उन्हें लेकर गया, क्या करता? वहीं डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान उनकी भी कई मीम्स वायरल हुई थी. कई लोगों ने तो उन्हें बाहुबली तक बता दिया था.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details