पटना:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ दिनों पहले दो दिवसीय भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप भी साथ आईं थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने इवांका ट्रंप के साथ अपनी फोटो शेयर की. वहीं अब इसमें लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का नाम भी जुड़ गया है. इन दिनों तेज प्रताप की इवांका ट्रंप के साथ फोटो खूब वायरल हो रही है.
कमेंट कर रहे यूजर्स
तेज प्रताप की इस वायरल फोटो को यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही तस्वीर पर लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने उनकी फोटो पर कमेंट किया है कि 'भाई मोह माया से दूर हैं'
कई लोगों ने शेयर की फोटो
इस फोटो में तेज प्रताप और इवांका ट्रंप ताज महल के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं. बता दें इससे पहले कई और लोगों ने भी उनके साथ फोटो शेयर की थी. उसमें पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी शामिल हैं. इतना ही नहीं कई मीम्स में इवांका साईकिल पर भी बैठी नजर आईं थी. वहीं इन सभी मीम्स पर इवांका ने खुशी जाहिर की.