पटना:बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बाबा रामदेव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव फकीर गैंग के सरगना हैं. तेज प्रताप यादव ने बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें-लालू की वर्चुअल मीटिंग में तेजप्रताप भी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर करेंगे अमल
'असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश'
बता दें कि बाबा रामदेव विवादों में घिर गए हैं. इसके बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'लगता है यह बाबा हमारे देश को एक अलग मुद्दा थोप रहे हैं. हमें असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश में हैं. याद रखें देशवासियों, यह बाबा भी उसी फकीर गैंग का सरगना है.'
ये भी पढ़ें-मदर्स डे पर तेज प्रताप ने साझा किया एक खास वीडियो, लिखा- '...आपकी परछाई आंचल बनकर मुझे ढक लेती है
क्या है पूरा विवाद
अभी हाल ही में स्वामी रामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो ये कहते दिखाई दे रहे थे कि जितने लोग महामारी से मर रहे हैं, उसमें सबसे ज्यादा लोग अस्पताल में मर रहे हैं और वो भी एलोपैथिक दवाई खाकर. स्वामी रामदेव मंच से मोबाइल में एक संदेश पढ़ते हुए अपने भक्तों को यह बात कह रहे थे. इस पूरे मामले पर विवाद हुआ और देशभर के चिकित्सकों ने बाबा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तो देश के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को भी कड़े शब्दों में बाबा रामदेव को पत्र लिखना पड़ा.
अभी ये विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि स्वामी रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो गया. बाबा रामदेव इस वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि 1000 से ज्यादा डॉक्टर वैक्सीन की डबल डोज लगाने के बाद मर गए हैं. जो अपने आपको ही नहीं बता पाए वो कैसी डॉक्टरी. वो डॉक्टर (टर्र-टर्र कहकर) शब्द का मजाक भी बना रहे हैं. बाबा के बयान देश के डॉक्टरों को शूल की तरह चुभ रहे हैं. शायद यही कारण है कि योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ आईएमए लामबंद हो गया है. देश के तमाम डॉक्टरों ने बाबा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भी दे दिया है.