बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: तेज प्रताप कल से RJD कार्यालय में लगायेंगे जनता दरबार - 27 मई को लगायेंगे जनता दरबार

लोकसभा चुनाव में हार के बाद महागठबंधन की पार्टियों में मंथन का दौर चल रहा है. उधर, तेज प्रताप यादव फिर से पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाने की तैयारी कर रहे हैं.

तेज प्रताप

By

Published : May 26, 2019, 10:40 AM IST

पटना: आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद फिर से सक्रिय हो गए हैं. लोकसभा चुनाव में राजद को करारी शिकस्त झेलने के बाद महागठबंधन में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. वहीं इन सब से बेफिक्र तेजप्रताप यादव पार्टी में अपनी सक्रियता बढ़ाने में जुट गए हैं.

तेज प्रताप यादव

27 मई को लगायेंगे जनता दरबार
लोकसभा चुनाव में पार्टी से अलग स्टैंड रखने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पहले की तरह ही वीरचंद पटेल पथ पर स्थित राजद कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की फरियाद सुनेंगे. तेज प्रताप यादव सोमवार की सुबह 10 बजे से जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं का निराकरण करेंगे. गौरतलब है कि तेजप्रताप लगातार पार्टी कार्यालय तथा अपने आवास पर जनता दरबार लगा कर लोगों के समस्याओं का निराकरण करते रहे हैं.

पार्टी उम्मीदवार सुरेंद्र यादव को हरवाया
लगातार विवादों में रहने वाले तेजप्रताप इस लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के खिलाफ लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा दी थी. शिवहर, सारण तथा जहानाबाद से अपने सहयोगियों को टिकट दिलाने में असफल रहने पर उम्मीदवारों के खिलाफ लगातर बयानबाजी भी की थी. जहानाबाद से पार्टी उम्मीदवार सुरेन्द्र यादव के खिलाफ तेजप्रताप के घोषित उम्मीदवार चंद्रप्रकाश ने 7755 मत प्राप्त किया.

इतने मतों से दी मात

वहीं जेडीयू प्रत्याशी चंद्रेश्वर प्रसाद ने सुरेंद्र यादव को 1751 मत से शिकस्त दी. चंद्रेश्वर प्रसाद को 335584 मत मिले जबकि सुरेंद्र यादव ने 333833 मत हासिल किए. ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर तेज प्रताप अपने उम्मीदवार पार्टी के खिलाफ नहीं उतारते तथा चुनाव प्रचार नहीं करते तो ये वोट सुरेन्द्र यादव के खाते में जरूर ट्रांसफर हो सकता था. कम से कम संसद में राजद का एक सांसद जरूर पार्टी की बात रखता.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details