बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लिखकर रख लीजिए, रघुबर दास का जो हाल हुआ वही बिहार में नीतीश कुमार का होगा' - झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम

झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है. 81 सदस्यीय विधानसभा में जहां महागठबंधन ने बहुमत से ज्यादा 47 सीटों पर जीत दर्ज की है.

tej pratap
तेज प्रताप

By

Published : Dec 24, 2019, 11:59 AM IST

पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों के आने के बाद बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में जश्न का माहौल है. महागठबंधन की शानदार जीत पर पूरे प्रदेश में महागठबंधन के नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. वहीं तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन की जीत के बाद टवीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लिखकर रख लीजिए जो हाल झारखंड में रघुबर दास का हुआ, वही हाल 2020 में बिहार में नीतीश कुमार का होने वाला है.

'हेमंत सोरेन होंगे मुख्यमंत्री'
बता दें कि महागठबंधन की जीत के बाद झामुमो गठबंधन के सहयोगी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी सोमवार को कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि मैंने खुद गांव-गांव में जाकर लोगों का मूड जानने की कोशश की थी. लोगों का जो मूड था वो एकतरफा था, लोग मौजूदा सरकार से उब चुके थे. उन्होंने कहा कि 19 सालों में 16 साल बीजेपी ने झारखंड में शासन किया. लेकिन कहीं कोई विकास नहीं हुआ. लोगों में आक्रोश था. हर चरण में महागठबंधन को बढ़त मिली है.

ये भी पढ़ें:झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर पप्पू यादव ने जनता को दी बधाई

47 सीटों पर दर्ज की जीत
झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है. 81 सदस्यीय विधानसभा में जहां महागठबंधन ने बहुमत से ज्यादा 47 सीटों पर जीत दर्ज की, तो वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी महज 25 सीटों पर सिमट कर रह गई. महागठबंधन की इस जीत के बाद बिहार में आरजेडी और कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details