पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों के आने के बाद बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में जश्न का माहौल है. महागठबंधन की शानदार जीत पर पूरे प्रदेश में महागठबंधन के नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. वहीं तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन की जीत के बाद टवीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लिखकर रख लीजिए जो हाल झारखंड में रघुबर दास का हुआ, वही हाल 2020 में बिहार में नीतीश कुमार का होने वाला है.
'हेमंत सोरेन होंगे मुख्यमंत्री'
बता दें कि महागठबंधन की जीत के बाद झामुमो गठबंधन के सहयोगी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी सोमवार को कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि मैंने खुद गांव-गांव में जाकर लोगों का मूड जानने की कोशश की थी. लोगों का जो मूड था वो एकतरफा था, लोग मौजूदा सरकार से उब चुके थे. उन्होंने कहा कि 19 सालों में 16 साल बीजेपी ने झारखंड में शासन किया. लेकिन कहीं कोई विकास नहीं हुआ. लोगों में आक्रोश था. हर चरण में महागठबंधन को बढ़त मिली है.