पटना: 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला पर विपक्ष लगातार हमलावर है. विपक्षी पार्टियां लगातार इसकी आलोचना कर रही हैं. इस पर ताजा बयान आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने दिया है. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पहले तो विकास के नाम पर पेड़ कटवाए और अब हरियाली की बात कर रहे हैं.
तेज प्रताप यादव का सरकार पर हमला
तेज प्रताप यादव ने कहा कि पटना में फ्लाईओवर बनवाने के लिए नीतीश कुमार ने पेड़ कटवा दिए, उनके कार्यालय और आवास पर इतना पानी बर्बाद हो रहा है. उन पर ध्यान देने की बजाय जल जीवन हरियाली के नाम पर मानव श्रृंखला बनवा रहे है. श्रृंखला बनाने के लिए इतनी ठंड में बच्चों को सड़क पर खड़ा किया जाएगा, किसी की तबीयत बिगड़ जाएगी तो कौन जिम्मेदार होगा.