बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव से मिलकर पटना पहुंचे तेजप्रताप यादव, कहा- संगठन को लेकर हुई चर्चा - tej pratap statement on vidhasabha election

तेजस्वी यादव को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी जो कहते हैं, वो ठीक है. संगठन में सभी जाति-धर्म के लोगों को जोड़ा जाएगा. जिससे पार्टी और मजबूत होगी. राजद सभी वर्ग को साथ लेकर चलना चाहती है.

tej pratap
तेजप्रताप यादव

By

Published : Feb 4, 2020, 9:57 PM IST

पटना:तेजप्रताप यादव मंगलवार को लालू यादव से रांची में मुलाकात कर पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लालू जी से काफी देर बात हुई है. उनकी तबीयत ठीक नहीं है. शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि लालू से मुलाकात में राजनीतिक बात भी हुई और संगठन को लेकर भी चर्चा हुई है.

'तेजस्वी जो कहते हैं वो ठीक है'
तेजस्वी यादव को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी जो कहते हैं, वो ठीक है. संगठन में सभी जाति-धर्म के लोगों को जोड़ा जाएगा. जिससे पार्टी और मजबूत होगी. राजद सभी वर्ग को साथ लेकर चलना चाहती है. इसीलिए संगठन में बड़ा बदलाव होना स्वाभाविक है और इसकी तैयारी चल रही है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:'मोदी सरकार अंग्रेजों की तरह धर्म के आधार पर देश को बांटना चाहती है' - कन्हैया कुमार

युवाओं को जोड़ने की मुहिम
तेजप्रताप यादव ने राजद के साथ युवाओं को जोड़ने की मुहिम को भी चलाने की बात कही. साथ ही उन्होंने जल्द ही राजद छात्र संगठन को फिर से बनाने का संकेत दिया है. वहीं तेजप्रताप ने चुनाव लड़ने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया. क्योंकि सूत्रों के मुताबिक तेजप्रताप महुआ की जगह बख्तियारपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. इसलिए उन्होंने इस बाबत कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details