पटना:तेजप्रताप यादव मंगलवार को लालू यादव से रांची में मुलाकात कर पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लालू जी से काफी देर बात हुई है. उनकी तबीयत ठीक नहीं है. शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि लालू से मुलाकात में राजनीतिक बात भी हुई और संगठन को लेकर भी चर्चा हुई है.
'तेजस्वी जो कहते हैं वो ठीक है'
तेजस्वी यादव को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी जो कहते हैं, वो ठीक है. संगठन में सभी जाति-धर्म के लोगों को जोड़ा जाएगा. जिससे पार्टी और मजबूत होगी. राजद सभी वर्ग को साथ लेकर चलना चाहती है. इसीलिए संगठन में बड़ा बदलाव होना स्वाभाविक है और इसकी तैयारी चल रही है.