बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में राजीव प्रताप रूडी आज करेंगे नामांकन, तेज प्रताप ने बढ़ाई राजद की चिंता - Chandrika Roy

तेजप्रताप के गुस्से को नजरअंदाज कर सारण की सीट चंद्रिका राय को दी गई. तेजप्रताप वैसे अभी इस असमंजस में हैं कि वह सारण के मुद्दे पर क्या करें क्योंकि अपनी मां के खिलाफ वह नहीं जा सकते.

डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 15, 2019, 10:30 AM IST

पटना: लालू परिवार के ट्वीटर वार की श्रृंखला में रामनवमी के दिन आए तेजप्रताप के ट्वीट ने यह बता दिया है कि आने वाले समय में वह क्या करने जा रहे हैं. खास बात यह है कि आज ही बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी सारण लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.

तेज प्रताप का ट्वीट
दरअसल जब राबड़ी देवी ने चंद्रिका राय के प्रचार के लिए सारण जाने की अपनी मंशा जाहिर की तभी तेजप्रताप का ट्वीट आया. वैसे तो ट्वीट रामनवमी से जुड़े बधाई संदेश का था पर उन्होंने यह चौपाई खास अंदाज में अपने ट्वीट में जोड़ा कि-'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाये पर वचन न जाई.'

ससुर के खिलाफ हैं तेज
सारण से तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय चुनाव मैदान में हैं. तेजप्रताप ने यह ऐलान कर रखा था कि वह चंद्रिका राय की सारण से उम्मीदवारी के खिलाफ हैं. वह चाहते हैं कि उनकी मां राबड़ी देवी वहां से चुनाव लड़ें. राबड़ी देवी ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. तेज प्रताप ने यहां तक कहा था कि अगर उनकी मां ने वहां से चुनाव नहीं लड़ा तो वह खुद लड़ेंगे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे.

तेज प्रताप नजरअंदाज किए गये
लेकिन तेजप्रताप के गुस्से को नजरअंदाज कर सारण की सीट चंद्रिका राय को दी गई. तेजप्रताप वैसे अभी इस असमंजस में हैं कि वह सारण के मुद्दे पर क्या करें क्योंकि अपनी मां के खिलाफ वह नहीं जा सकते. इस वक्तव्य के बाद रामनवमी के दिन आया उनका ट्वीट खूब चर्चा में है.

बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन आज
आज ही भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी सारण से अपना नामांकन करने वाले हैं. तेजप्रताप को यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि वह सारण नहीं जाएं.

जहानाबाद-शिवहर में राजद परेशान
तेजप्रताप का गुस्सा जहानाबाद और शिवहर के राजद प्रत्याशी को लेकर विशेष रूप से रहा है. जहानाबाद में तो वह काको में मजार पर चादरपोशी करने के बाद मीर बिगहा और घोसी आदि में अपने प्रत्याशी चंदप्रकाश यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार भी कर चुके हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवहर से राजद के प्रत्याशी को भाजपा का एजेंट बता चुके हैं.

हाजीपुर में भी बगावत
इसके साथ ही हाजीपुर से राजद के प्रत्याशी शिवचंद्र राम के खिलाफ भी वह सार्वजनिक रूप से अपना वक्तव्य दे चुके हैं. ऐसे में राजद प्रत्याशी की कोशिश यह है कि अपने क्षेत्र में वह राबड़ी देवी या फिर तेजस्वी की सभा कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details