पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप भगवान की शरण में (Tej Pratap Pray) चले गए हैं. उन्होंने शपथ उठाई है कि जब तक लालू यादव पूरी तरह से ठीक होकर घर नहीं लौट आते तब तक वो भगवद्भक्ति में लीन रहेंगे. इसलिए उन्होंने प्रण लिया है कि 'प्रभु मैं आपकी शरण में हूं. मैं वहां तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते. मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं.'
ये भी पढ़ें- Lalu yadav Health update: लालू की सेहत में तेजी हो रहा सुधार, आज सामान्य वार्ड में हो सकते हैं शिफ्ट
'पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये......आप हैं तो सब है...... प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते... मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं... ना राजनीति और ना कुछ और... बस मेरे पापा और सिर्फ पापा': तेज प्रताप यादव, लालू यादव के बड़े बेटे
भगवान की शरण में तेज प्रताप: लालू यादव की सेहत में पहले की अपेक्षा अब सुधार है. शुरुआती खबर मिली थी उनकी बॉडी लॉक हो चुकी है. लेकिन अब जो जानकारी आ रही है उससे पता चलता है कि उनकी बॉडी में मूवमेंट शुरू हो गया है. तेज प्रताप अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. इसलिए उन्होंने ये तय किया कि जब तक लालू जी ठीक होकर घर नहीं लौट आते तब तक भगवान की शरण में ध्यानमग्न रहेंगे.
तेज प्रताप ने अखिलेश यादव से कराई बात: इधर, इससे पहले तेज प्रताप यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की लालू यादव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात कराई. तेज प्रताप ने अखिलेश यादव से कहा था कि वो लालू जी से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक बात कराएंगे. लिहाजा तेज प्रताप ने अखिलेश यादव की बात लालू यादव से कराई. लालू यादव सबसे बात करके काफी खुश हैं.
सुधर रही लालू की सेहत: दिल्ली एम्स में बीते बुधवार रात को भर्ती हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत (Lalu Admitted in Delhi AIIMS) में पहले के मुकाबले काफी सुधार (Lalu Yadav Treatment in Delhi AIIMS) है. बुधवार को जहां उनका शरीर लॉक होने की बात सामने आई थी, रात होते-होते उन्हें ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. लेकिन एम्स में डॉक्टरों की देखरेख के चलते शुक्रवार तक लालू यादव खुद से उठकर बेड पर बैठे. अब सहारा लेकर रूम में चल पा रहे हैं.
सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे लालूःदरअसल 3 जुलाई को रविवार की शाम लालू यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था और वहां से वो इलाज के बाद डिस्चार्ज हो गए थे. बाद में उन्हें तकलीफ बढ़ने के कारण रविवार देर रात ही पारस में एडमिट कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा था. पहले से ही कई तरह की बीमारियों से घिरे लालू की हालत अभी स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है. डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए हैं.