पटना : चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी के आवास समेत 17 परिसरों पर सीबीआई ने छापा (CBI raid on Lalu Rabri premises) मारा. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड घोटाले (RRB) को लेकर यह छापेमारी शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गयी थी. घटों तक छापेमारी करने का बाद सीबीआई के अधिकारी शाम को राबड़ी आवास से बाहर आये. इस छापेमारी को लेकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी तेज गयी है. तेज प्रताप ने भी सीबीआई छापे पर तंज कसते हुए ट्वीट किया.
ये भी पढ़ें: RJD समर्थकों ने सीबीआई के अफसरों को सड़क पर दौड़ाया, वाहन पर चलाये लात-मुक्के
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप ने ट्विटर के जरिए सीबीआई पर तंज कसा है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा- 'हम यदुवंशी लोग गाय पालने वाले लोग हैं. हमारे यहां गोबर बहुत सारा है, ले जाओगे क्या ?'
दरअसल सीबीआई की रेड के बाद से ही सूबे में राजनीतिक तापमान चरम पर है. सीबीआई की जांच के दौरान ही राजद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया था. उस वक्त कुछ देर के लिए तेज प्रताप भी उनको मनाने और समझाने के लिए बाहर आए थे.