बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CBI की रेड पर तेजप्रताप का तंज- 'हम यदुवंशी.. हमारे यहां बहुत सारा गोबर है, ले जाओगे?' - etv bharat

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सीबीआई की छापामार कार्रवाई अपने अपने अंदाज में निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वो यदुवंशी हैं और उनके यहां ढेर सारा गोबर होता है. सीबीआई को जरूरत है तो ले जाए. तेजस्वी ने भी ट्वीट कर कार्रवाई का विरोध जताया. पढ़ें पूरी खबर-

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

By

Published : May 20, 2022, 9:06 PM IST

पटना : चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी के आवास समेत 17 परिसरों पर सीबीआई ने छापा (CBI raid on Lalu Rabri premises) मारा. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड घोटाले (RRB) को लेकर यह छापेमारी शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गयी थी. घटों तक छापेमारी करने का बाद सीबीआई के अधिकारी शाम को राबड़ी आवास से बाहर आये. इस छापेमारी को लेकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी तेज गयी है. तेज प्रताप ने भी सीबीआई छापे पर तंज कसते हुए ट्वीट किया.

ये भी पढ़ें: RJD समर्थकों ने सीबीआई के अफसरों को सड़क पर दौड़ाया, वाहन पर चलाये लात-मुक्के

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप ने ट्विटर के जरिए सीबीआई पर तंज कसा है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा- 'हम यदुवंशी लोग गाय पालने वाले लोग हैं. हमारे यहां गोबर बहुत सारा है, ले जाओगे क्या ?'

दरअसल सीबीआई की रेड के बाद से ही सूबे में राजनीतिक तापमान चरम पर है. सीबीआई की जांच के दौरान ही राजद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया था. उस वक्त कुछ देर के लिए तेज प्रताप भी उनको मनाने और समझाने के लिए बाहर आए थे.

ये भी पढ़ें: लालू-राबड़ी के 17 ठिकानों पर CBI छापे, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप

लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे:ट्विटर पर तेजस्वी यादव ने भी सीबीआई कार्रवाई को आड़े हाथों लिया और लिखा कि सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है जिस पर चलना कठिन है पर असंभव नहीं. देर से ही सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है. लड़ रहे हैं, जीत रहे हैं. लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे. ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से. इन लाइनों से तेजस्वी यादव ने अपनी मंशा जाहिर कर दी.

रेल मंत्री रहते घोटाला करने का आरोप : जानकारी के मुताबिक, यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. खबरों की मानें तो लालू यादव के अलावा, उनके परिवार के सदस्यों को भी नये मामले में आरोपी बनाया गया है. बता दें कि साल 2004 से साल 2009 के बीच लालू रेलमंत्री थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details