बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर नहीं पहुंचे तेज प्रताप

राजद कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन कार्यक्रम में लगे बैनर में तेज प्रताप और मीसा भारती की तस्वीर नहीं लगाई गई. वहीं, लालू और राबड़ी के साथ तेजस्वी प्रमुख रूप से दिख रहे हैं. इसको लेकर चर्चा जोरों पर है.

patna
RJD कार्यालय

By

Published : Jan 24, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 7:54 PM IST

पटना: राजद के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. लेकिन तेज प्रताप कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. वहीं, कार्यक्रम में तेजस्वी, रघुवंश सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, रामचन्द्र पूर्वे, कांति सिंह, जगदानंद सिंह, वृषिण पटेल, उदय नारायण चौधरी समेत कई नेता शामिल रहे.

बैनर को लेकर चर्चा जोरों पर
बता दें कि राजद कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन कार्यक्रम में मंच पर लगे बैनर में तेज प्रताप और मीसा भारती की तस्वीर नहीं दिखाई दी. वहीं, लालू और राबड़ी के साथ तेजस्वी प्रमुख रूप से दिख रहे हैं. इसको लेकर चर्चा जोरों पर है.

राजद कार्यालय से ईटीवी भारत के लिए कुंदन कुमार की रिपोर्ट

'तेजस्वी का चेहरा आगे'
निश्चित तौर पर आज जिस तरह का पोस्टर मुख्य मंच पर लगा है. इससे तो स्पष्ट हो गया है कि अब राजद पार्टी सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी का चेहरा ही आगे रखकर अगले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी.

Last Updated : Jan 24, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details