बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैठक शुरू होने से पहले ही निकल गए तेज प्रताप, राबड़ी आवास हंगामे पर जताई चिंता - पटना राबड़ी आवास हंगामा

पटना में राबड़ी आवास पर होने वाली बैठक से पहले ही तेज प्रताप यादव वहां से निकले गये. उन्होंने कहा कि जो हंगामा हुआ है, वह निंदनीय है.

Tej Pratap meeting
Tej Pratap meeting

By

Published : Jan 21, 2021, 2:30 PM IST

पटना:राबड़ी देवी के सरकारी आवास परराजद की बैठक में शामिल होने पहुंचे तेज प्रताप यादव कुछ देर बाद ही वहां से निकल गए. राबड़ी देवी के आवास पर हुए हंगामे को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह चिंता की बात है कि सरकारी आवास पर इस तरह का हंगामा हो रहा है.

बैठक से पहले निकले तेज प्रताप
तेजस्वी यादव ने एक तरफ सभी विधायकों, विधान पार्षदों और पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक बुलाई है. दूसरी तरफ बैठक में शामिल होने पहुंचे तेज प्रताप यादव बैठक शुरू होने से पहले ही वहां से निकल गए.

बैठक से पहले राबड़ी आवास पर हुआ हंगामा

"राबड़ी देवी के आवास के बाहर जो हंगामा हुआ है, वह निंदनीय है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए"- तेज प्रताप यादव, राजद नेता

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:RJD की बैठक से पहले राबड़ी आवास पर हंगामा, आपस में भिड़े सुरक्षाकर्मी

"पहले प्रधानमंत्री लें टीका"
वहीं प्रधानमंत्री के कोरोना टीका लिए जाने की बात पर तेज प्रताप यादव नेकहा कि पहले प्रधानमंत्री और उसके बाद मुख्यमंत्री को कोरोना का टीका लेना चाहिए. उसके बाद लोगों से अपील करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details