पटना:राबड़ी देवी के सरकारी आवास परराजद की बैठक में शामिल होने पहुंचे तेज प्रताप यादव कुछ देर बाद ही वहां से निकल गए. राबड़ी देवी के आवास पर हुए हंगामे को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह चिंता की बात है कि सरकारी आवास पर इस तरह का हंगामा हो रहा है.
बैठक से पहले निकले तेज प्रताप
तेजस्वी यादव ने एक तरफ सभी विधायकों, विधान पार्षदों और पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक बुलाई है. दूसरी तरफ बैठक में शामिल होने पहुंचे तेज प्रताप यादव बैठक शुरू होने से पहले ही वहां से निकल गए.