खादी माॅल में खरीदारी को पहुंचे तेजप्रताप पटनाःबिहार की राजधानी पटना में पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव खादी माॅल में खरीदारी (Tej Pratap in Patna Khadi Mall for shopping) के लिए पहुंचे. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा लगातार खादी को प्रमोट किया जा रहा है. इसके तहत खादी के बिक्री के लिए आम जनता को खादी पर तरह-तरह के छूट भी मिल रहे हैं. फिलहाल खादी माॅल में फिलहाल 50% की छूट दी जा रही है. खरीदारी के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि खादी को देश-विदेश में बढ़ावा देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः सुधाकर सिंह के 'शिखंडी' वाले बयान पर बोले तेज प्रताप- कौन क्या बोल रहा है.. उससे मुझे कोई मतलब नहीं
'माॅल में कुछ विशेष करने नहीं कपड़ा लेने आए हैं':बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सीओ दिलीप कुमार ने मंत्री तेजप्रताप को बुके देकर स्वागत किया. साथ ही मंत्री ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की चरखा को भी चलाया. मंत्री तेज प्रताप यादव ने ईटीवी भारत के खास बातचीत के दौरान कहा कि यहां खादी मॉल में क्यों आता है लोग? कुछ विशेष करने आता है कि कपड़ा लेने आता है. हम भी बस कपड़ा लेने ही आए हैं. हम शुरू से खादी का कपड़ा ही पहनते हैं. मंत्री ने यहां से अपने लिए कुर्ता, पायजामा और बंडी का कपड़ा लिया. साथ ही कई स्टोर पर जाकर खादी के वस्त्रों का निरीक्षण किया.
देश-विदेश तक खादी को फैलाना हैःमंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम शुरू से खादी का कुर्ता पैजामा पहनते हैं. खादी भारतीय संस्कृति है. यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का दिया हुआ चीज है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को खादी का उपयोग करना चाहिए. खादी का कपड़ा काफी अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि विदेशी लोग भी अब खादी को अपना रहे हैं. खादी को बढ़ावा देने को लेकर के जिस तरह से विभाग प्रयासरत है, इसके लिए सभी बिहारियों को बढ़ावा देना होगा. खादी देश-विदेश तक फैले यही हम चाहते है.
खादी माॅल में खरीदारी को पहुंचे तेजप्रताप आम लोग भी खादी को प्रमोट करेंः तेज प्रताप यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने की जरूरत है. इसके लिए तमाम मंत्री विधायकों के साथ आम लोगों से भी मैं अपील करता हूं कि खादी को प्रमोट करें. खादी मॉल में काफी अच्छे-अच्छे वेराइटी और डिजाइन के किफायती दर पर कपड़े मिल रहे हैं. खादी को बढ़ावा देने से इसे बनाने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा और लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
"यहां खादी मॉल में क्यों आता है लोग? कुछ विशेष करने आता है कि कपड़ा लेने आता है. हम भी बस कपड़ा लेने ही आए हैं. हम शुरू से खादी का कपड़ा ही पहनते हैं. यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का दिया हुआ चीज है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को खादी का उपयोग करना चाहिए. निश्चित तौर पर महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने की जरूरत है. खादी मॉल में काफी अच्छे-अच्छे वेराइटी और डिजाइन के किफायती दर पर कपड़े मिल रहे हैं"-तेज प्रताप यादव, पर्यावरण एवं वन मंत्री