पटनाःलालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लॉक डाउन के दौरान बिहार से बाहर फंसे बिहारी मजदूर की ऑनलाइन मदद कर रहे हैं. दरअसल, तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से बिहार के बाहर फंसे बिहारी मजदूरों की सहायता करने की बात कही थी. उसके बाद लगातार बिहारी मजदूर उनके संपर्क में आ रहे हैं और ऑनलाइन उनसे बातचीत हो रही है. चाहे वह मजदूर गुजरात में फंसे हो, मध्यप्रदेश में हो, दिल्ली में फंसे हुए हो या देश के किसी अन्य प्रदेशों में जो उनके संपर्क में आ रहे हैं. वहां के मुख्यमंत्री से वह सीधे बातचीत कर उनके समस्या को हल करवाने की कोशिश कर रहे हैं.
बिहार से बाहर फंसे मजदूरों से बोले तेज प्रताप- टेंशन मत लीजिए, जल्द मिलेगी मदद
तेजप्रताप यादव ने घर में ही एक कार्यालय खुलवा रखा है. जहां से वे लगातार बिहार से बाहर फंसे बिहारी मजदूर की मदद करते नजर आ रहे हैं.
तेजप्रताप कर रहे बिहारी मजदूरों की मदद
तेजप्रताप यादव ने घर में ही एक कार्यालय खुलवा रखा है. यहां से वे लगातार बिहार के बाहर फंसे बिहारी मजदूरों की मदद करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने अपने क्षेत्र में गरीब लोगों को प्रतिदिन खाने-पीने का पैसा देने की बात कही थी और महुआ के कई गरीब परिवारों के बीच राशन का वितरण भी करवाया था.
ऑनलाइन कर रहे मजदूरों की समस्याओं का समाधान
वहीं, ऑनलाइन लोगों से बातचीत करने का वीडियो भी उन्होंने जारी किया है. खासकर वैसे मजदूर जो बिहार से बाहर फंसे है, उनकी समस्याओं का समाधान वह ऑनलाइन कर रहे हैं. जिस राज्य में लोग फंसे हैं तेजप्रताप वहां के मुख्यमंत्री और अधिकारियों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान कराने की मुहिम उन्होंने जारी कर रखी है.