पटना:इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. राजद के विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे तेजस्वी यादवकी तरह अपने आवास पर ही जनता दरबार (Janta Darbar) लगाते दिख रहे हैं. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि उन्हें जब जनता दरबार के लिए RJD दफ्तर में जगह नहीं मिली तो उन्होंने अपने आवास पर ही जनता दरबार लगा दिया.
इसे भी पढ़ें:जगदानंद तेज प्रताप विवाद: कांग्रेस ने BJP से मिलाए सुर, कहा- उनके साथ अच्छा नहीं हुआ
तेज प्रताप यादव का सरकारी आवास 2M स्टैंड रोड पर है. पहले तेज प्रताप ने जनता दरबार लगाने की घोषणा राजद के प्रदेश कार्यालय में की थी. वह पहले भी प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार लगाते रहे हैं. लेकिन जब से जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के साथ उनके मतभेद सामने आए हैं, उसके बाद सभी की नजर इस बात पर थी कि तेज प्रताप यादव जनता दरबार प्रदेश कार्यालय में लगाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप की विधायकी को चुनौती देने वाली याचिका पर HC में हुई सुनवाई
जिस तरह से तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर ही जनता दरबार लगाना शुरू किया है, उससे यह स्पष्ट है कि वह भी अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की राह पर चल रहे हैं. तेजस्वी हर शाम राबड़ी देवी के सरकारी आवास सर्कुलर रोड-10 पर ही लोगों से मिलते हैं. बड़ी संख्या में फरियादी हर शाम तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचते हैं. कुछ इसी तर्ज पर तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर ही लोगों से मिलना शुरू किया है.
तेज प्रताप यादव पटना लौटने के बाद लगातार लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. दिल्ली से पटना लौटने के बाद वे पटना विश्वविद्यालय भी गए. जहां वे छात्रों से मिले. वहां उन्होंने कहा था कि वे अक्सर ही आते रहेंगे. वहीं, दो दिन पहले तेज प्रताप यादव ने राजद प्रदेश कार्यालय के पीछे कमला नेहरू नगर में रहने वाले लोगों से भी मुलाकात की थी. इसके साथ ही उनकी भी समस्याएं सुनी थी. वहीं, अब अपने आवास पर ही जनता दरबार लगा रहे हैं.
दरअसल पिछले महिने अगस्त में पटना में आयोजित छात्र आरजेडी की बैठक के दौरान तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था, 'जगदानंद सिंह हिटलर शाही चला रहे हैं और पार्टी में मनमानी कर रहे हैं. वह कुर्सी को अपनी बपौती समझ रहे हैं, जबकि कुर्सी किसी की नहीं होती है, कब किसके कुर्सी चला जाए कोई ठिकाना नहीं होता है. माना जा रहा है कि तेजप्रताप के इस बयान के बाद से जगदानंद सिंह काफी नाराज थे.
बता दें कि जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव के बेहद खास आकाश को छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. इसी के साथ ही उन्होंने गगन कुमार को ये महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है. आकाश को हटाकर गगन की नियुक्ति दरअसल जगदानंद सिंह की ओर से तेजप्रताप को दिया गया जवाब भी कहा जा रहा है. माना ये भी जा रहा है कि चूंकि सीधे तौर पर तेजप्रताप पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है, लिहाजा परोक्ष रूप से कार्रवाई की गई है. वैसे भी जगदानंद सिंह को बेहद अनुशासन प्रिय और सख्त माना जाता है.
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव लगातार जगदानंद सिंह पर आरोप लगाते रहे हैं. यहां तक कि जगदानंद सिंह पर पार्टी कार्यालय का गेट बंद करवाने से लेकर उनके आने पर पार्टी कार्यालय में सम्मान नहीं देने तक का आरोप लगा चुके हैं. युवा सम्मेलन के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा था कि जब हमारे पिताजी थे तो गेट खुला रहता था, लेकिन जबसे जगदानंद चाचा आए हैं पार्टी कार्यालय का गेट बंद करा देते हैं.