बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: अमित शाह पर भड़के तेज प्रताप, बोले- 'वो तो जीतन राम मांझी से चप्पल खुलवा दिये' - जीतनराम मांझी और अमित शाह की मुलाकात

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मुलाकात के दौरान एक वाकये पर पर भड़क उठे हैं. तेज प्रताप ने अमित शाह से जवाब मांगा है. पढ़िये पूरी खबर.

तेज प्रताप
तेज प्रताप

By

Published : Jun 24, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 4:09 PM IST

तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार.

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर भड़क उठे. उनसे सवाल पूछा है. मामला अमित शाह और जीतन राम मांझी से जुड़ा है. दरअसल, 21 जून को जीतन राम मांझी ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान वे चप्पल बाहर खोलकर अमित शाह से मिलने गये थे. इसी वाकये पर तेज प्रताप ने अमित शाह से जवाब मांगा है.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Meeting:'अच्छी रही विपक्षी दलों के साथ मीटिंग, आगे का फैसला शिमला बैठक में होगा' - तेजस्वी

"अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपने कमरे में बुलवाया तो चप्पल खुलवा दिया, लेकिन खुद अमित शाह चप्पल पहने हुए थे. इस बात का वो जवाब दें."- तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार

पटना में कार्यक्रम: शनिवार को राजधानी के श्री कृष्ण चेतना परिषद में आयोजित काष्ठ आधारित उद्योगों में विस्तार, नए निवेश और रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए आरा मिल संरक्षण समिति की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर भी अपनी यह रखी.

विपक्षी दलों की बैठक सफल रहीः शुक्रवार 23 जून को हुई भाजपा विरोधी दलों की मीटिंग पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि मीटिंग सक्सेसफुल रहा. महागठबंधन की तरफ से बिगुल फूंक दिया गया है. इस मीटिंग को देश की जनता और बिहार के लोगों ने देखा है. भाजपा वालों की दाल गलने वाली नहीं है. 2024- 25 के चुनाव में ये लोग पूरी तरीके से उखड़ जाएंगे. इसे लेकर भाजपा में बौखलाहट है. वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 24, 2023, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details