बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः तेज प्रताप ने सुरक्षा कर्मियों को पिलाया हल्दी दूध - tej pratap gave turmeric milk to workers

बिहार की जनता को संदेश देते हुए तेज प्रताप यादव ने बताया कि इस वायरस से बचाव को लेकर लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए, तभी जाकर इस वायरस से पूरे भारत को निजात मिल पाएगा.

workers
workers

By

Published : Apr 4, 2020, 8:55 PM IST

पटनाःपूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए सभी सुरक्षा कर्मियों और आवास में मौजूद सभी कर्मचारियों को हल्दी वाला दूध पिलाया. साथ ही कोरोना से लड़ाई में देश वासियों के साथ रहने की भी बात कही. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में खाना वितरण कर रहे कार्यकर्ताओ की ओर से अपने विधानसभा की जनता से भी वीडियो कॉल पर बात किया.

सरकार पर जमकर बरसे तेज प्रताप
अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से वीडियो कॉल पर बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने उनकी शिकायत सुनी. गौरतलब है कि अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को तेज प्रताप यादव समर्थकों की ओर से भोजन करवाया जा रहा था. इसी दौरान समर्थकों की ओर से किए गए वीडियो कॉल के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से बात कि और इस दौरान बिहार सरकार पर इस घोर विपत्ति के समय जनता के साथ अन्याय करने का भी आरोप लगाया.

देखें पूरी रिपोर्ट

गाइडलाइन का पालन
वहीं, बिहार की जनता को संदेश देते हुए तेज प्रताप यादव ने बताया कि इस वायरस से बचाव को लेकर लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए, तभी जाकर इस वायरस से पूरे भारत को निजात मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details