पटनाःलालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने पिता की ही तरह अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते है. कभी बांसुरी के साथ कृष्णा बनते है, तो कभी शिव रूप में तो, कभी फिल्मों में अभिनय के लिए बॉडी बनाते नजर आते है. लेकिन इस दफा तेज प्रताप अपने पिता से सीखे खाना बनाने के हुनर का इस्तेमाल करते नजर आ रहे है. वहीं, तेज प्रताप यादव अब लॉक डाउन के बाद कुक बनने की तैयारी में भी जुटे दिखाई दे रहे है.
तेज प्रताप ने गरीबों को खिलाई चिकन बिरयानी
दरअसल लॉक डाउन में तेज प्रताप की ओर से लालू रसोई के जरिये पिछले 49 दिनों से तेज प्रताप यादव लगातार गरीबों को अपने सरकारी आवास पर खाना बनवाकर खिला रहे है. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने चिकन बिरयानी बनवाई. जिसे आज वो गरीब और असहाय लोगों के बीच बाटें.