बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर तेजप्रताप ने लोगों को किया जागरूक, बांटे मास्क और सैनिटाइजर - कोरोना वायरस

देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव लोगों के बीच हैंड सैनिटाइजर, मास्क और साबुन बांटा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री पर जमकर निशाना साधा.

Tej Pratap
Tej Pratap

By

Published : Mar 21, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 2:02 PM IST

पटना:बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव लोगों के बीच कम हो इसको लेकर आज सड़कों पर निकले हैं. उन्होंने पटना जंक्शन के पास मौजूद लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर और हाथ धोने का साबुन बांटा. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

लोगों के बीच बांटा मास्क और सैनिटाइजर
वही, पटना जंक्शन पर लोगों के बीच हैंड सैनिटाइजर, मास्क और साबुन वितरण करने के बाद तेज प्रताप यादव सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां मौजूद स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर और हाथ धोने का साबुन भी वितरित किया. इस मौके पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क और साबुन लेने के लिए लोगों की भीड़ राजद कार्यालय में जुटी रही.

लोगों से मिले तेजप्रताप

पीएम मोदी पर साधा निशाना
इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस समय आम लोग इस वायरस के कारण बेहाल है और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री जनता के बीच से फरार हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जनता कर्फ्यू मामले पर बोलते हुए तेजप्रताप ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू की घोषणा कर लोगों को डराने का काम किया है. लोगों को इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है इसका डटकर मुकाबला करने की जरूरत है.

बिहार सरकार के मंत्रियों पर भी बोला हमला
वहीं, आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार के सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने घर में बंद के सवाल का जवाब देते हुए हुए कहा है कि आपदा के समय आम लोगों के बीच बिहार सरकार के मंत्रियों और विधायकों को रहना चाहिए. उस समय बिहार सरकार के मंत्री और विधायक ने खुद को अपने आवास में बंद कर रखा है. उन्होंने कहा कि जनता ने इसलिए उन्हें मंत्री नहीं बनाया था.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि इस वायरस का प्रकोप कितने दिनों से है. बावजूद उसके सरकार या स्वास्थ्य विभाग लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण नहीं कर रही है. छात्र राजद ने ही सबसे पहले आगे आकर लोगों को जागरूक करने का काम किया और लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर बांटकर लोगों को इस वायरस से बचने के प्रति जागरुक किया है.

Last Updated : Mar 21, 2020, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details