पटना :तेज प्रताप यादव ने बकरीद पर बिहारवासियों को बधाई दी है. बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए वो शनिवार को वैशाली रवाना हो गए हैं. जानकारी के अनुसार वैशाली में वो बाढ़ पीड़ितों के बीच लालू रसोई और लालू घर की शुरुआत करेंगे. साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग भी की.
तेज प्रताप यादव ने दी बकरीद की मुबारकबाद, सुशांत सिंह सुसाइड मामले में की CBI जांच की मांग
तेज प्रताप यादव ने बिहार पुलिस के साथ मुंबई में हुए दुर्व्यवहार पर आक्रोश जताते हुए इसे बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया है. साथ ही हाई वोल्टेज मामले में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर मिलीभगत आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है. मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार हमेशा से बिहारवासियों के साथ ज्यादती करती रही है.
पटना
दरअसल, बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने सुशांत सिंह मौत मामले में बिहार पुलिस के साथ मुंबई में हुए दुर्व्यवहार पर आक्रोश जताते हुए इसे बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया है. साथ ही हाई वोल्टेज मामले में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर मिलीभगत आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है. मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार हमेशा से बिहारवासियों के साथ ज्यादती करती रही है.
सीबीआई जांच की मांग
- तेज प्रताप यादव ने दिवंगत अभिनेता सुशांत के बारे में कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वो आत्महत्या नहीं कर सकते. इसलिए राज्य और केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि सुशांत सिंह मौत मामले में जल्द से जल्द सीबीआई जांच करवाने की मांग की.
Last Updated : Aug 20, 2020, 7:04 PM IST