पटना:बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) के बाद तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. सत्ता पक्ष के लोग भी तेजस्वी यादव की शादी को लेकर कई तरह के बयान दे रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने इस शादी को समाज को कलंकित करने वाला शादी बताया है. इस बयान से साधु यादव पर तेज प्रताप का छात्र परिषद नाराज है. तेज प्रताप के संगठन 'छात्र जनशक्ति परिषद' ने शहर में साधु यादव का पुतला जलाकर (Burnt Effigy of Sadhu Yadav In Patna) उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
ये भी पढ़ें : 'तेजस्वी की शादी में इमली घोटाने काे नहीं मिला तो साधु यादव का दम घुटने लगा'
तेजस्वी के शादी पर दिये गये बयान के बाद साधु यादव का विरोध शुरू हो गया है. तेज प्रताप के छात्र जनशक्ति परिषद ने साधु यादव का पुरजोर विरोध किया है. तेजप्रताप के आवास के सामने ही साधु यादव का पुतला जलाया है. छात्र जनशक्ति परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं का साफ-साफ कहना है कि जिस तरह का बयान तेजस्वी यादव की शादी के बाद साधु यादव ने दिया है. वह बिल्कुल गलत है. उन्हें बयान के लिए माफी मांगनी होगी, नहीं तो उनके खिलाफ पूरे बिहार में प्रदर्शन किया जाएगा.
'तेजस्वी यादव ने रिचेल से शादी करके एक आदर्श स्थापित किया है. इस शादी को लेकर जिस तरह का बयान साधु यादव ने दिय है. वह पूरी तरह निंदनीय है. छात्र जनशक्ति परिषद उस बयान की पूरे तरीके से निंदा करती है. हम साधु यादव से मांग करते हैं कि वह अपने इस बयान को लेकर लालू यादव से माफी मांगे. अगर साधु यादव समय से इस बयान को लेकर माफी नहीं मांगेंगे तो पूरे बिहार में छात्र जनशक्ति परिषद उनका विरोध करेगा और पुतला दहन करेगा.':- प्रशांत प्रताप यादव, छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष
ये भी पढ़ें: तेजस्वी की दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने पर मामा साधु यादव ने कह दी ये बड़ी बात