बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह ने हाथ नहीं उठाया तो बोले तेज प्रताप- 'अंकल हमसे नाराज हैं' - Patna

आरजेडी आज 25 साल की हो गई, पटना में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पार्टी के विरोधियों पर हमला बोला. तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं हमेशा अपने छोटे भाई के आगे रहूंगा, लेकिन कुछ लोग मुझे पीछे खींचना चाहते हैं. इसलिए कि कहीं मैं हीरो न बन जाऊं. पढ़ें पूरी खबर

Tej Pratap
Tej Pratap

By

Published : Jul 5, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 6:39 PM IST

पटना:राजद अपना 25वां स्थापना दिवस कार्यक्रम (RJD foundation day speech) मना रहा है. इस मौके पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान तेजप्रताप यादव(Tej Pratap Yadav ) एक बार फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भड़क गए. तेजप्रताप ने कहा कि लगता है कि जगदानंद अंकल हम पर गुस्साये हुए हैं. इसलिए मेरी बातों पर हाथ उठाकर समर्थन नहीं करते हैं.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने आगे कहा कि 'मुझे पूजा-पाठ करने में आज वक्त लग गया, जिसके चलते कार्यक्रम में आने में देर हो गई. ऐसे में तेजस्वी यादव बाजी मार गए और मंच पर आकर पहले बैठ गए.' तेज प्रताप कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तभी माइक में कुछ तकनीकी समस्या आ गई. इसपर उन्होंने व्यंग करते हुए कहा जब वो कुछ सच बोलना चाहते हैं तो ऐसी समस्याएं ही आती हैं.

ये भी पढ़ें- हम आना चाह रहे थे लेकिन तेजस्वी बाजी मार लिए- तेज प्रताप

'जब मैं वृंदावन मथुरा जाता हूं तो...'
तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी यादव तो देश-दुनिया में व्यस्त रहते हैं. जब तेजस्वी दिल्ली या बिहार से कहीं बाहर जाते हैं तो कुछ लोग विरोध करते हैं और बोलते हैं. उस समय मैं यहां मोर्चा थाम लेता हूं. और जब मैं वृंदावन मथुरा जाता हूं तो तेजस्वी माोर्चा थामते हैं.

तेजप्रताप यादव का बयान

'मैं मनोरंजन करने का काम करता हूं'
आरजेडी नेता ने कहा कि 'मैं जब भी मंच पर आता हूं तो पिताजी की तरह मनोरंजन करने का काम करता हूं. संगठन में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो संगठन को आगे जाने देना नहीं चाहते हैं. मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं, लेकिन सच्चाई लोग सुनना नहीं चाहते हैं. हम इशारे में बहुत बात बोल गए हैं, समझने वाले समझ गए होंगे.'

'मैं अपने पिता की तरह हूं'
तेज प्रताप यादव ने कहा कि, हमने पिताजी की विचारधारा को फॉलो करने का काम किया है. संगठन समुद्र होता है और इसमें उतार चढ़ाव होता रहता है. कई बार कई लोग नाराज हो जाते हैं उन्हें मनाने का काम किया जाना चाहिए. बहुत सारे लोग तरह तरह की खराब बातें करते हैं. लेकिन मेरे पीछे कोई क्या बोल रहा है मैं उसपर ध्यान नहीं देता.

ये भी पढ़ें- बोले लालू- 'तेजस्वी और हमारी पत्नी नहीं होतीं तो हमको रांची में ही खत्म कर देते'

'गोली खाकर भी लड़ूंगा'
उन्होंने कहा कि 'राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए हम संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को आगे ले जाने के लिए अगर गोली खानी पड़ी तो, गोली भी खाएंगे.' तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं हमेशा अपने छोटे भाई के आगे रहूंगा लेकिन कुछ लोग मुझे पीछे खींचना चाहते हैं. इसलिए कि कहीं मैं हीरो न बन जाऊं.

जब जगदा बाबू पर भड़के थे तेज प्रताप
बता दें कि 13 फरवरी 2021 को तेज प्रताप यादव पटना स्थित आरजेडी कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कमरे के सामने हंगामा खड़ा कर दिया था. कमरे के अंदर बैठे जगदानंद पर भड़कते हुए उन्होंने कहा था कि इन जैसे लोगों की वजह से लालू जी की तबीयत खराब हो गई है. तेजप्रताप ने कहा था कि ये लोग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं. जो होता है, मुंह पर बोलता हूं.

Last Updated : Jul 5, 2021, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details