बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप, मां का लिया आशीर्वाद - राबड़ी आवास पर पहुंचे तेज प्रताप

राजधानी में मकर संक्रांति के अवसर पर राबड़ी आवास पर तेज प्रताप यादव पहुंचे हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया.

राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप
राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप

By

Published : Jan 14, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 2:38 PM IST

पटना: साल के पहले बड़े पर्व के दिन राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सन्नाटा पसरा है. गुरुवार को जगह-जगह मकर सक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. लेकिन राबड़ी आवास पर सूना पड़ा है. जबकि लालू की उपस्थिति में यहां हर साल बड़ा आयोजन होता रहा है. लेकिन यह लगातार चौथा साल है जब मकर संक्रांति के मौके पर यहां सन्नाटा है और सुरक्षाकर्मियों के अलावा शायद ही कोई नजर आ रहा है.

4 साल पहले आखरी बार मनाया गया था पर्व
जानकारी के मुताबिक 4 साल पहले आखरी बार मकर संक्रांति के दिन आवास के बाहर और अंदर रौनक देखने को मिली थी. उस वक्त बिहार में राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस और जदयू की मिली जुली सरकार थी. तब लालू यादव भी पटना में थे और राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर धूमधाम से मकर संक्रांति का भोज हुआ था. जिसमें जदयू के तमाम नेता कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री के साथ लालू यादव ने चूड़ा दही भोज किया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उसके बाद जब से लालू यादव को चारा घोटाला मामले में सजा हुई और लालू यादव जेल गए. तब से राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर कोई भी बड़ा आयोजन नहीं हुआ है. विशेष तौर पर होली, छठ और मकर संक्रांति के अवसर पर लालू की उपस्थिति में हर वर्ष बड़ा आयोजन होता रहा है. राबड़ी आवास पर भले ही कोई आयोजन नहीं हो रहा है, लेकिन लालू यादव ने खुद ट्वीट करके अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह इस दिन अपनी ओर से गरीबों को चूड़ा-दही का भोज कराएं.

लालू आवास पर चूड़ा-दही भोज (फाइल वीडियो)

पटना में मौजूद हैं तेजस्वी यादव
बिहार की सियासत में सबसे बड़ी राजनीतिक हस्ती के रूप में शुमार लालू यादव पिछले कई सालों से यह आयोजन करते रहे हैं. लेकिन अब जबकि लालू यादव पटना में नहीं हैं तो राबड़ी देवी ने भी तमाम बड़े आयोजनों से दूरी बना ली है. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना में मौजूद हैं. फिर भी राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सन्नाटा पसरा है सिर्फ सुरक्षाकर्मी नजर आ रहे हैं और इक्के दुक्के लोग उनसे मिलने आ रहे हैं. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे और मकर संक्रांति के मौके पर उनका आशीर्वाद लिया.

Last Updated : Jan 14, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details