रांची/पटना: चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फेफड़े में इंफेक्शन की खबर के बाद परिवार के लोगों को चिंता है. लालू प्रसाद यादव के बेहतर इलाज को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. इस दौरान उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में ले जाने को लेकर चर्चा की गई. मौके पर उनके साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ इलाज को लेकर चर्चा
लालू प्रसाद यादव के गिरते स्वास्थ्य की खबर मिलने के बाद दोपहर में उनकी बेटी मिसा भारती रिम्स के पेइंग वार्ड में पहुंची तो वहीं देर शाम पत्नी राबड़ी देवी और बेटा तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी पहुंचे. करीब रात 1 बजे तक उनसे मुलाकात कर पूरे परिवार ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इसके बाद सुबह तेज प्रताप और तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनके इलाज को लेकर चर्चा की.
CM हेमंत सोरेन से तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने की मुलाकात, लालू यादव को AIIMS ले जाने पर हुई चर्चा - patna latest news
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फेफड़े में इंफेक्शन की खबर के बाद पूरे आरजेडी और लालू यादव के परिजन चिंतित हैं. इसे लेकर तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर लालू यादव को AIIMS ले जाने पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें-लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंची राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप, फेफड़ों में संक्रमण की खबर से हैं चिंतित
कार्यकर्ताओं को चिंता
लालू प्रसाद यादव के फेफड़े में इंफेक्शन की खबर के बाद रिम्स के मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई. बैठक के बाद तय किया गया कि लालू यादव को एम्स में इलाज के लिए ले जाया जा सकता है. हालांकि, लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में ही है. दूसरी तरफ परिवार और आरजेडी कार्यकर्ताओं में लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल है.