पटना:आरजेडी (RJD) के स्टार प्रचारकों की लिस्ट मेंतेज प्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) का नाम शामिल नहीं है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पार्टी में तेज प्रताप को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसे लेकर पार्टी अब आगे कोई परेशानी नहीं होने देना चाहती. यही वजह है कि जो लिस्ट चुनाव आयोग (Election Commission) को भेजी गई है, उसमें तेज प्रताप का नाम ही नहीं है. सिर्फ यही नहीं, पार्टी ने राबड़ी देवी (Rabri Devi) और मीसा भारती (Misa Bharti) को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है. इसके साथ साथ हाल ही में तेज प्रताप यादव पर विवादित बयान देने वाले शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखा गया है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अशोक राम से मिले तेज प्रताप... लालू के कुनबे में खेला शुरू
ईटीवी भारत को जो लिस्ट मिली है, उसके मुताबिक पहले नंबर पर लालू यादव का नाम है. जिससे इस बात की संभावना ज्यादा दिख रही है कि लालू यादव (Lalu Yadav) का स्वास्थ्य अगर सही रहा तो वे चुनाव प्रचार के लिए तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) जाएंगे. दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का नाम है. इसके अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, भोला यादव, वृषण पटेल, ललित कुमार यादव, मनोज झा, तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, अनिल कुमार साहनी, लवली आनंद, चंद्रहास चौपाल, भरत बिंद, भरत मंडल, रामवृक्ष सदा और अनिल कुमार साधु का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.