बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Land For Job Scam: 'यह सब भाजपा और RSS ने किया है', तेज प्रताप का प्रधानमंत्री पर बड़ा आरोप

नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद तेज प्रताप ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा और RSS ने किया है. तेजस्वी यादव क्यों इस्तीफा देंगे, नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए, उन्होंने देश को लूट लिया. पढ़ें पूरी खबर...

Tej Pratap Etv Bharat
Tej Pratap Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 4:54 PM IST

तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार

पटनाःCBI ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ जब से चार्जशीट दायर की है, तब से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. विपक्ष के इस बयान को लेकर बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए, तेजस्वी यादव क्यों इस्तीफा देंगे.

यह भी पढ़ेंःLand For Job Scam के चार्जशीट में तेजस्वी यादव का नाम हुआ शामिल, बिहार में मचा राजनीतिक बवाल

भाजपा पर बड़ा आरोपःतेज प्रताप ने CBI की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये सब भाजपा और RSS के लोग कर रहे हैं. इनलोगों ने देख लिया है कि देश में महागठबंधन एक हैं. महागठबंधन की मजबूती बढ़ रही है. इसी कारण भाजपा हताश हो गई है. जिस वजह से CBI के द्वारा यह काम कराया जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने देश को लूटाः इसके बाद तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नहीं बख्शा. नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने तो देश को लूट लिया. तेजस्वी यादव के बदले नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए. तेजस्वी यादव क्यों इस्तीफा देंगे.

''यह सब भाजपा-RSS के लोग कर रहे हैं. इन लोगों ने देख लिया है कि महागठबंधन एक है. महागठबंधन की मजबूती देखकर ये लोग हताश हो गए हैं. नरेंद्र मोदी ने देश को लूट लिया उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, तेजस्वी यादव क्यों इस्तीफा देंगे?.''- तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार

13 लोगों के खिलाफ मामला दर्जः बता दें कि सोमवार को CBI ने नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. इस मामले में पहले से लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव सहित 12 लोगों के खिलाफ के दर्ज था. अब तेजस्वी यादव का भी नाम शामिल हो गया है. तेजस्वी यादव ने इसको लेकर पहले ही आशंका भी व्यक्त की थी.

ईटीवी भारत GFX

क्या है मामलाः2004 से 2009 तक UPA की सरकार में लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए नौकरी में घोटाला हुआ. नौकरी के बदले जमीन का खेल इन्हीं के कार्यकाल में हुआ. CBI ने प्राथमिक जांच में 2021 में इस घोटाले का खुलासा किया था, जिसकी अब तक जांच चल रही है. इसी मामले में सोमवार को एक बार फिर CBI ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 4, 2023, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details