बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में आपसी रंजिश में किशोर की पीट-पीटकर हत्या, पानी भरे गड्डे में मिला शव - दानापुर में किशोर की हत्या

पटना में आपसी रंजिश में हत्या (Murder due to mutual enmity in Patna) का मामला सामने आया है. 15 वर्षीय किशोर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

किशोर की पीट पीटकर हत्या
किशोर की पीट पीटकर हत्या

By

Published : Nov 7, 2022, 2:30 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में किशोर की हत्या (Teenager murdered in Danapur) का मामला सामने आया है. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा कोजी मुसहरी की है. जहां स्व विजेंद्र मांझी के 15 वर्षीय पुत्र बंधन मांझी की आपसी रंजिश को लेकर पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने देर शाम शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा दिया है.

पढ़ें-पटना में 14 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप

नहर किनारे मिला किशोर का शव: दानापुर में शनिवार की शाम से लापता महादलित किशोर का बाबूचक नहर किनारे से शव बरामद होने से इलाके में सनसानी फैल गई है. मृतक की पहचान शाहपुर थाने के गोरगांवा कोजी मुसहरी निवासी स्व विजेंद्र मांझी के 15 वर्षीय पुत्र बंधन मांझी के रूप में की गई है. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों शोक की लहर दौड़ गई. मृतक के भाई मल्लू मांझी ने बताया कि शनिवार को किशोर पशु चराने गया था और देर शाम तक घर नहीं लौट. जिसके बाद बधार समेत आसपास खोजबीन की गई लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला.

पिट पिटकर की गई हत्या: रविवार को देर शाम स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी कि बाबूचक नहर किनारे पानी भरे गड्डे में बंधन का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि बंधन की बेहरमी से पिटाई कर हत्या करके लाश को नहर किनारे पानी में फेंक दिया गया है. परिजनों ने बताया कि पूर्व में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हई थी. इसी विवाद को लेकर पड़ोस के रहने वालों ने बंधन की बेहरमी से पिटाई कर हत्या कर दी. वहीं दानापुर के शाहपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. मृतक के परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-सम्राट दीपक,थानाध्यक्ष, शाहपुर

पढ़ें-Patna Crime: आपसी विवाद में किशोर की गोली मारकर हत्या, लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details