पटनाः सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी एक सप्ताह सेलापता है. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने सुल्तानगंज थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
पटनाः रहस्मय ढंग से किशोरी लापता, पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप - patna news
राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में बाजार गयी किशोरी के लापता होने पर परिजनों ने पड़ोसी युवक पर शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है.
सुलतानगंज थाना
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव महागठबंधन के विधायकों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
लापता किशोरी के परिजनों ने बताया कि वह नौ मई को बाजार से समान खरीदने गई थी. जो आज तक वापस घर नहीं लौटी. पड़ोस के रहने वाले चंदन ने हमारी बेटी को शादी के नीयत से अगवा कर लिया है.