बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः NH-31 किनारे स्थित गड्ढे में गिरकर डूबने से किशोर की मौत

बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर स्थित गड्ढे में गिरकर डूबने से किशोर की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर जमकर बवाल काटा.

patna
patna

By

Published : Jul 11, 2020, 12:48 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 2:47 AM IST

पटना(बाढ़): जिले में एनएच-31 किनारे स्थित पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुआवजे की मांग की जा रही थी. प्रशासन के काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए. फिर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

बाढ़ थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल बाढ़ थाना क्षेत्र के मोकिमपुर गांव के पास की है. मृतक की पहचान गुलाब बाग निवासी 12 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. किशोर के गड्ढे में गिरते देख लोग वहां जमा हो गए. स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे बाहर निकाला गया. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इसी क्रम में उसके परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे. लोगों ने उसके शव को सड़क पर रख कर काफी बवाल काटा.

सड़क जामकर हंगामा करते लोग

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सड़क जाम की सूचना पर बाढ़ सीओ शिवजी सिंह स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. फिर सीओ से आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.

Last Updated : Jul 11, 2020, 2:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details