पटना: राजधानी पटना में 7 साल पहले बिछड़े बेटे को देखकर माता-पिता के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां अपनी औलाद को हमेशा के लिए खो देने के गम के साथ जी रहे परिवार को वापस से उनके जीने की वजह मिल गई है. ट्रेन में सफर करने के दौरान बच्चा अपने परिवार से जुदा (Child Separated From Family in Patna) हो गया था. परिजनों ने उसकी हर जगह खोजबीन लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. किशोर के माता-पिता ने भी उसके मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन इतने सालों बाद किशोर का अपने परिवार से पुनर्मिलन हैरान करने वाला है. किशोर के वापस मिलने से परिवार के लोग बेहद खुश हैं.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर से लापता बच्चा दिल्ली से बरामद, परिजनों ने वीडियो कॉल के जरिए की पहचान
पटना बाल संरक्षण इकाई के दफ्तर पहुंचा बच्चा: किशोर सन्नी सात साल पहले माता-पिता के साथ जमुई से पटना साहिब के लिए निकला था. ट्रेन से सफर करते हुए मेहंदीगंज स्तिथ घर जा रहा था. अचानक पिता से सन्नी का हाथ भीड़ के कारण छूट गया, उसी दौरान ट्रेन खुल गई और वह बिचड़ गया. जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बावजूद सन्नी का कोई आता-पता नहीं चला. सन्नी की माता मंजू देवी और पिता कृष्णा दास एक-एक दिन आपने बेटे के बिना आंसुओं के साथ गुजारते रहे. वहीं सन्नी ने बताया कि वह ट्रेन से भटककर साहेबगंज पहुंच गया, जहां वह बाल संरक्षण इकाई में रहने लगा.