पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में हर खेत तक पानी पहुंचाने का वादा किया था. जिसको लेकर जल संसाधन विभाग इस पर लगातार काम कर रहा है. जल संसाधन विभाग की ओर से हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना का तकनीकी सर्वे का अभियान भी शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी जल संसाधन मंत्रीविजय कुमार चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है.
मोबाइल ऐप से होगा तकनीकी सर्वे
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि तकनीकी सर्वेक्षण दल प्रत्येक गांव और टोला में किसानों के साथ बैठक करेगा. इस दौरान सिंचित और असिंचित क्षेत्र, उपलब्ध जल स्रोत और असिंचित क्षेत्र के लिए संभावित सिंचाई योजना के संबंध में सुझाव प्राप्त करेगा. किसानों से मिले सुझावों के आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार होगी. हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना का तकनीकी सर्वेक्षण जल संसाधन विभाग और कई विभागों के अधिकारी मिलकर 100 दिन में काम पूरा करेंगे. इसके लिए जल संसाधन विभाग नोडल विभाग बनाया गया है.
पढे़ं:RJD ने किया भूल सुधार! प्रदेश उपाध्यक्ष से राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए श्याम रजक