बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हर खेत तक पानी की योजना: 'मोबाइल ऐप' से होगी सर्वे की शुरुआत - बिहार में हर खेत में पानी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में हर खेत तक पानी पहुंचाने का वादा किया था. जिसको लेकर जल संसाधन विभाग इस काम में जुट गया है. वहीं हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना का तकनीकी सर्वे का अभियान भी शुरू कर दिया है.

bihar
मोबाइल ऐप लॉन्च

By

Published : Jan 19, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:11 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में हर खेत तक पानी पहुंचाने का वादा किया था. जिसको लेकर जल संसाधन विभाग इस पर लगातार काम कर रहा है. जल संसाधन विभाग की ओर से हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना का तकनीकी सर्वे का अभियान भी शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी जल संसाधन मंत्रीविजय कुमार चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है.

मोबाइल ऐप से होगा तकनीकी सर्वे
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि तकनीकी सर्वेक्षण दल प्रत्येक गांव और टोला में किसानों के साथ बैठक करेगा. इस दौरान सिंचित और असिंचित क्षेत्र, उपलब्ध जल स्रोत और असिंचित क्षेत्र के लिए संभावित सिंचाई योजना के संबंध में सुझाव प्राप्त करेगा. किसानों से मिले सुझावों के आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार होगी. हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना का तकनीकी सर्वेक्षण जल संसाधन विभाग और कई विभागों के अधिकारी मिलकर 100 दिन में काम पूरा करेंगे. इसके लिए जल संसाधन विभाग नोडल विभाग बनाया गया है.

पढे़ं:RJD ने किया भूल सुधार! प्रदेश उपाध्यक्ष से राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए श्याम रजक

तकनीकी सदल का गठन
इसके साथ लघु जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग और पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी 534 प्रखंड स्तरीय संयुक्त तकनीकी संदल का गठन किया गया है. संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण कार्य की निगरानी के लिए भी 38 जिला स्तरीय संयुक्त मॉनिटरिंग दल का गठन किया गया है. जल संसाधन विभाग तकनीकी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बड़ी परियोजना से लेकर छोटी परियोजना तक का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में करेगा और उस पर काम भी शुरू होगा.

पढे़ं:मुंगेर: बीएड कॉलेज में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

अगले 5 साल में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की योजना
अगले 5 साल में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की लक्ष्य रखा गया है. हर घर तक बिजली पहुंचाने की योजना की तरह ही इस योजना को नीतीश सरकार जमीन पर उतारने के लिए बड़ा अभियान शुरू कर रही है. इसके लिए इस बार के बजट में बड़ी राशि का प्रावधान भी होगा.

Last Updated : Jan 19, 2021, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details