पटना:बिहार और उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण ज्यादातरनदियां खतरे के निशान से ऊपर (Rivers above danger mark) बह रही हैं. राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि (Water Level of River Ganga) हो रही है. प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ के चलते लोगों का घर ढह गया है. जिसको देखते हुए बांध की सुरक्षा के लिए इंजीनियरों और मजदूरों की तैनाती कर दी गयी है. उन्हें 24 घंटे बांध की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बाढ़ से हाहाकार: RJD ने सरकारी प्रयासों को बताया नाकाफी, डिप्टी CM बोलीं- राहत पहुंचाने के लिए विभाग तत्पर
बांध सुरक्षा सोन डिपार्टमेंट के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद जमाल नासिर ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए बांध सुरक्षा विभाग अलर्ट पर है. बांध की सुरक्षा को लेकर इंजीनियरों और कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है. गंगा के विकराल रूप को देखते हुए हमारे 20 जूनियर इंजीनियर 5 असिस्टेंट इंजीनियर और 25 लेबर को बांध की सुरक्षा में 24 घंटे क्षेत्र में रहने का आदेश दिया गया है.