बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस से निपटने के लिए बिहार में चिकित्सकों की टीम गठित - deal with black fungus

बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए, चिकित्सकों की टीम गठित की है. ब्लैक फंगस पर काबू पाने का जिम्मा आईजीआईएमएस और एम्स को सौंपा है.

बैठक
बैठक

By

Published : May 19, 2021, 1:18 AM IST

पटनाः ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर बिहार सरकार गंभीर दिख रही है. सरकार ने इससे निपटने के लिए चिकित्सकों की टीम गठित की है. ब्लैक फंगस पर काबू पाने का जिम्मा आईजीआईएमएस और एम्स को सौंपा गया है. इसके लिए सरकार ने नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किए हैं.

आईजीआईएमएस और एम्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित
बिहार में कोरोना संक्रमण ने जहां सरकार की चिंता बढ़ा रखी है. वहीं, नई बीमारी ब्लैक फंगस के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को एक्टिवेट करने का फैसला लिया है. जिससे टेस्टिंग ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट ऑफ निचले स्तर तक कारगर बनाया जाए. ताकि गांव में संक्रमण के रफ्तार को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-पटना हाईकोर्ट में PMCH ने माना- ऑक्सीजन आपूर्ति में गड़बड़ी हुई, अब नहीं होगी

अलग से डॉक्टरों की टीम गठित
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि दो अस्पतालों को ब्लैक फंगस के लिये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित किया गया है. जिसमें आईजीआईएमएस और पटना एम्स को सरकार ने चयनित किया है. दोनों अस्पतालों को पत्र भेजा गया है. ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य विभाग में नोडल ऑफिसर भी बनाए गये हैं. ब्लैक फंगस को लेकर अलग से डॉक्टरों की टीम गठित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details