पटना:पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर समावेशी शिक्षक संघ (Teachers Protest In Patna) ने धरना दिया। संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को स्थाई नौकरी देने की मांग शिक्षक संघ ने की है. समावेशी शिक्षक संघ के सचिव नरेंद्र कुमार का साफ-साफ कहना है कि हम लोग दिव्यांग बच्चों को सभी प्रखंडों में रहकर लगातार पर आ रहे हैं. अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक हम लोगों को स्थाई नहीं किया गया है और मानदेय के रूप में मात्र 14700 रुपए दिया जाता है जो बिहार सरकार के एक चपरासी के वेतन से भी कम है. हम लोगों की सेवा को स्थाई किया जाए साथ ही जिस पे स्केल को बढ़ाया जाए.
यह भी पढे़ं : मसौढ़ी: 28 जुलाई से शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, 6 सूत्री समेत बकाया वेतनमान की है मांग
सरकार हमारी मांगों नहीं मान रही है :आरा से आए हुए शिक्षक आरएस चतुर्वेदी का कहना है कि हम एमएड हैं. बिहार शिक्षा परियोजना (Bihar Education Project) के तहत हम समावेशी शिक्षक हैं. लगातार दिव्यांग छात्रों को प्रखंड में पढ़ाई करवा रहे हैं. हम लोग अपना काम कर रहे हैं बावजूद कई सालों से सरकार हमारी मांगों नहीं मान रही है. सुप्रीम कोर्ट का जो गाइडलाइन है उसके अनुसार सरकार को काम करना चाहिए दिव्यांग बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसके तहत हम लोग समावेशी शिक्षक हैं और प्राथमिकता के आधार पर स्थाई कर उन्हें नियमित किया जाना है.