पटनाःराजधानी में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. यह बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किया गया. इस दौरान शिक्जषकों ने जमकर नारेबाजी की.
जिला प्रशासन और सरकार विरोधी नारे
कारगिल चौक से सरकार विरोधी नारे लगाते सैकड़ों शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर जिला प्रशासन और सरकार विरोधी नारे लगाए. बता दें कि कई दिनों से नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं.
पटनाः मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया DM कार्यालय का घेराव, जमकर की नारेबाजी
कारगिल चौक से सरकार विरोधी नारे लगाते सैकड़ों शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर जिला प्रशासन और सरकार विरोधी नारे लगाए
patna
समान कार्य समान वेतन की मांग
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि शिक्षकों को भी पुराना वेतनमान पुरानी सेवा शर्त और राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए, इसी मांग को लेकर आज वे लोग जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर रहे हैं. मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात थी. उन्होंने शिक्षकों को समझाने का हर संभव प्रयास किया.
Last Updated : Mar 5, 2020, 1:39 PM IST