पटनाः बिहार की राजधानी पटना में नियोजित शिक्षक नई शिक्षक भर्ती नियमावली के खिलाफ सड़को पर उतरे और विरोध मार्च निकाला. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पटना में हजारों की तादाद में शिक्षक सड़कों पर उतर आए हैं और प्रतिरोध मार्च निकालते हुए नई शिक्षक नियमावली को वापस लेने की मांग की. शिक्षकों का कहना है कि कई परीक्षाओं को क्वालीफाई करने के बाद शिक्षक बने है.
ये भी पढ़ें:Shikshak Niyamawali 2023 का विरोध करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: शिक्षा विभाग
हर बार परीक्षा लेने का विरोध: विरोध कर रहे शिक्षकों का कहना है कि टीचर बनने के बाद भी दक्षता परीक्षा क्वालीफाई की और अब एक बार फिर से राज्य कर्मी बनने के लिए परीक्षा देने का सरकार ने निर्णय लिया है. इसका हमलोग विरोध कर रहे हैं. महागठबंधन सरकार ने चुनाव के समय वादा भी किया था. सरकार में आते ही सारी बातें भूलकर कुछ से कुछ किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे शिक्षक सुनील कुमार का कहना है कि सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है. पूरे देश में कहीं भी ऐसा नहीं है कि शिक्षकों को बार-बार परीक्षा देना पड़े.