बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर मनाया शिक्षक दिवस, संस्थान खोलने की अपील - पटनासिटी में शिक्षकों का प्रदर्शन

पटना में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षक दिवस मनाया. शिक्षकों ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

patna
शिक्षकों ने मनाया काला दिवस

By

Published : Sep 5, 2020, 6:21 PM IST

पटना: शिक्षक दिवस के मौके पर प्राइवेट कोचिंग और टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया. पटना सिटी के शहीद भगत सिंह चौक पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया.

संस्थान खोलने की अपील
इस दौरान शिक्षकों ने शहीद भगत सिंह चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर संकेतिक प्रदर्शन करते हुए सरकार से निजी शिक्षण संस्थान खोलने की अपील की. वहीं दूसरी तरफ शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

प्राइवेट शिक्षकों को परेशानी
बता दें कोविड-19 के कारण सरकार की ओर से सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करा दिया गया था. जिसके कारण प्राइवेट टीचरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए शनिवार को प्राइवेट टीचरों ने बिहार सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया.

भूखे रहने पर मजबूर
शिक्षकों ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सरकारी शिक्षकों को वेतन दिया गया है. वहीं प्राइवेट शिक्षकों को सरकार की ओर से राहत पैकेज नहीं दिया गया है. कोरोना काल में शिक्षक आत्महत्या करने और भूखे रहने पर मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details